12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यूपी के सभी जिलों में खुल सकेंगे मॉडल शॉप और बीयर बार, MRP से अधिक रेट पर बेचा तो होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा कि अब सभी जिलों के थोक विक्रेता देशी शराब, विदेशी शराब, मॉडल शाप, बीयर बार और पर्सनल बार का लाइसेंस ले सकेंगे

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Mar 11, 2021

photo_2021-03-11_16-05-22.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में आबकारी विभाग (Excise Department) का विशेष योगदान है। इसे और बढ़ाने के लिए अब प्रदेश के सभी जिलों के थोक विक्रेताओं को देशी शराब, विदेशी शराब, मॉडल शाप, बीयर बार और पर्सनल बार का लाइसेंस दिया जा सकेगा। इस सम्बंध में आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने आबकारी विभाग के अफसरों संग अहम बैठक की। समीक्षा बैठक में आगामी पंचायत चुनाव, होली का त्योहार, अवैध शराब के निर्माण, व्यापार, तस्करी और एमआरपी से अधिक पर शराब की बिक्री जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

यूपी के अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा कि अब सभी जिलों के थोक विक्रेता देशी शराब, विदेशी शराब, मॉडल शाप, बीयर बार और पर्सनल बार का लाइसेंस ले सकेंगे। इच्छुक आवेदनकर्ता 31 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनुज्ञापन शुल्क की जानकारी और उससे जुड़े नियम एवं शर्तों की जानकारी विभाग की वेबसाइट से ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

25704 करोड़ रुपये का राजस्व
आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने बताया कि फरवरी तक आबकारी विभाग से 25704 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह बीते वर्ष की अपेक्षा 218 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि जीडीपी में विशेष योगदान को देखते हुए प्रदेश सरकार आबकारी विभाग के प्रति अथक प्रयास कर रही है। लेकिन, बीते दिनों हुई घटनाओं से विभाग और सरकार की छवि धूमिल हुई है। अधिक राजस्व प्राप्ति के लिये तत्काल प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जाए। अवैध मदिरा के व्यापार पर अभी पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें : सावधान! बाजार में बिक रही है दिल की नकली दवा, ड्रग कंट्रोलर ने जारी किया अलर्ट

अवैध शराब बनाने, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
समीक्षा बैठक के दौरान आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण, व्यापार और तस्करी जैसी गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। हरियाणा व दिल्ली के बॉर्डर से लगे जनपदों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मदिरा के व्यापार के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करें। होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए विभाग के आला अधिकारियों को पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। इसके अलावा शीरे पर भी विशेष निगाह रखने की जरूरत है, ताकि इसका डाइवर्जन अवैध मदिरा के निर्माण के लिए न हो सके। मदिरा की दुकानों की भी नियमित चेकिंग के निर्देश दिये।

एमआरपी से अधिक रेट पर बेचा तो होगी कार्रवाई
संजय आर भूसरेड्डी ने कहा कि विभिन्न जनपदों में ओवररेटिंग की शिकायतें आ रही हैं, जहां पर मदिरा की दुकानों से एमआरपी से अधिक दाम पर मदिरा की बिक्री की जा रही है। ऐसी कार्यों में लिप्त सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : किसानों के लिए योगी सरकार की तीन बड़ी सौगातें, कम होंगी अन्नदाता की मुश्किलें!