22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफिस से गायब मिले आबकारी अधिकारी सहित तीन कर्मियों की गुमशुदगी दर्ज, डीएम के खिलाफ मोर्चा

DM-DEO Dispute: चमोली में डीएम और जिला आबकारी अधिकारी के बीच चल रहे विवाद के बीच अब नया मोड़ सामने आ गया है। राजस्व विभाग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जिला आबकारी अधिकारी सहित तीन कर्मियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। वहीं, दूसरी ओर से आबकारी महकमे ने डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Apr 04, 2025

After the DM and DEO dispute in Chamoli, a missing report has been filed with the police for three personnel including the excise officer

चमोली में जिला आबकारी अधिकारी सहित तीन कर्मियों की गुमशुदगी दर्ज हुई है

DM-DEO Dispute:डीएम संदीप तिवारी के निरीक्षण के दौरान बीते मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली के जिला आबकारी अधिकारी और उनके कार्यालय के दो कर्मचारी कार्यालय से गायब मिले थे। डीएम के मुताबिक नये वित्त वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है। इसके लिए आबकारी अधिकारी को बुलाया था पर वो उपस्थित नहीं हुए। इस पर जिला आबकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तो वो और दो अन्य कर्मचारी नदारद थे। इसी के चलते डीएम ने डीईओ की सर्विस ब्रेक करने के आदेश जारी कर दिए थे। इस पर डीईओ ने डीएम की शिकायत विभागीय प्रमुख के बजाय सीधे सीएम को भेज दी थी। इस मामले ने अब काफी तूल पकड़ लिया है। आबकारी सचिव ने इस मामले को कर्मचारी सेवा आचरण नीति के खिलाफ पाया। इस पर गुरुवार को सचिव के आदेश पर डीईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी को प्रशासनिक आधार पर मुख्यालय अटैच करने के आदेश जारी कर दिए। उनके स्थान पर आराधना को चमोली डीईओ को अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया गया है। इधर, राजस्व निरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला की तहरीर पर गुरुवार को थाना गोपेश्वर में डीईओ सहित तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

डीईओ से कटा संपर्क

राजस्व विभाग की तहरीर में कहा गया है कि डीईओ दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी निवासी राजकीय आवास कुंड कॉलोनी 31 मार्च से संपर्क में नहीं हैं। वह अपने कार्यालय में भी नहीं पहुंचे। विभाग के ही सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी एक अप्रैल से नदारद हैं। इसके आधार पर तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आबकारी विभाग और डीएम के बीच चल रही तकरार पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- डीएम की बड़ी कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक के आदेश

डीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

आबकारी अधिकारी और कर्मचारी चमोली के डीएम के एक्शन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। आबकारी महकमे के सभी संगठनों ने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को गुरुवार को ज्ञापन सौंप जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के खिलाफ डीएम की कार्रवाई तीन दिन के भीतर वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दोपहर गांधी रोड स्थित आबकारी मुख्यालय में विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। उप आबकारी उपायुक्त प्रभा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आबकारी अधिकारी/सहायक आयुक्त अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नाथू राम जोशी ने कार्रवाई की भर्त्सना की।