
चमोली में जिला आबकारी अधिकारी सहित तीन कर्मियों की गुमशुदगी दर्ज हुई है
DM-DEO Dispute:डीएम संदीप तिवारी के निरीक्षण के दौरान बीते मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली के जिला आबकारी अधिकारी और उनके कार्यालय के दो कर्मचारी कार्यालय से गायब मिले थे। डीएम के मुताबिक नये वित्त वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है। इसके लिए आबकारी अधिकारी को बुलाया था पर वो उपस्थित नहीं हुए। इस पर जिला आबकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तो वो और दो अन्य कर्मचारी नदारद थे। इसी के चलते डीएम ने डीईओ की सर्विस ब्रेक करने के आदेश जारी कर दिए थे। इस पर डीईओ ने डीएम की शिकायत विभागीय प्रमुख के बजाय सीधे सीएम को भेज दी थी। इस मामले ने अब काफी तूल पकड़ लिया है। आबकारी सचिव ने इस मामले को कर्मचारी सेवा आचरण नीति के खिलाफ पाया। इस पर गुरुवार को सचिव के आदेश पर डीईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी को प्रशासनिक आधार पर मुख्यालय अटैच करने के आदेश जारी कर दिए। उनके स्थान पर आराधना को चमोली डीईओ को अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया गया है। इधर, राजस्व निरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला की तहरीर पर गुरुवार को थाना गोपेश्वर में डीईओ सहित तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।
राजस्व विभाग की तहरीर में कहा गया है कि डीईओ दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी निवासी राजकीय आवास कुंड कॉलोनी 31 मार्च से संपर्क में नहीं हैं। वह अपने कार्यालय में भी नहीं पहुंचे। विभाग के ही सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी एक अप्रैल से नदारद हैं। इसके आधार पर तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आबकारी विभाग और डीएम के बीच चल रही तकरार पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आबकारी अधिकारी और कर्मचारी चमोली के डीएम के एक्शन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। आबकारी महकमे के सभी संगठनों ने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को गुरुवार को ज्ञापन सौंप जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के खिलाफ डीएम की कार्रवाई तीन दिन के भीतर वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दोपहर गांधी रोड स्थित आबकारी मुख्यालय में विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। उप आबकारी उपायुक्त प्रभा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आबकारी अधिकारी/सहायक आयुक्त अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नाथू राम जोशी ने कार्रवाई की भर्त्सना की।
Updated on:
04 Apr 2025 07:30 am
Published on:
04 Apr 2025 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
