9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक तिवारी हत्याकांड: अब इस पुलिस वाले की हुई गिरफ्तारी, आरोपी सिपाही की यूं कर रहा था मदद

विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी सिपाहियों की मदद कर रहे पुलिस अफसरों पर नकेल कसना जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 23, 2018

Vivek Tiwari murder case

Vivek Tiwari murder case

लखनऊ. विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी सिपाहियों की मदद कर रहे पुलिस अफसरों के खिलाफ एक्शन जारी है। आज इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में विवेक तिवारी की हत्या के बाद यूपी पुलिस के कई सिपाही आरोपी प्रशांत व सह आरोपी की मदद के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे थे व आपत्तिजनक टिप्पड़ी कर रहे थे।जिसको लेकर यूपी डीजीपी ने हर जिले के अफसरों को इसे रोकने के लिए व आरोपियों की मदद कर रहे लोगों के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें- अधिवक्ताओं के इस बयान से बदल गई पूर्व चीफ स्टैंडिंड काउंसिल की मौत की पूरी तस्वीर, कुछ ही दिन उनकी कुर्सी पर आ गया था वो, रमेश जी के साथ हुआ था ऐसा

किया था वीडियो अपलोड-

आरोपियों का समर्थन करने वालों में उत्तर प्रदेश पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष बर्खास्त सिपाही सुबोध यादव भी शामिल हैं। सुबोध अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लगातार भड़काऊ पोस्ट डाल रहे थे, साथ ही लखनऊ प्रकरण को लेकर उन्होंने अपना एक वीडियो भी अपलोड किया था। आरोपी सिपाहियों पर हुई कार्रवाई के विरोध में सुबोध यादव विभाग की मुखालफत कर रहे थे। इसी के बाद मैनपुरी कोतवाली में पुलिसकर्मियों को भड़काने के आरोप में उनके खिलाफ पुलिस विद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- बुरे फंसे आशीष पांडेय, कोर्ट ने फिर दे दिया बहुत बड़ा झटका, जमानत याचिका तो की ही खारिज, साथ ही कर दिया यह बड़ा ऐलान

इटावा से हुई गिरफ्तारी-

इसी के चलते मंगलवार को मैनपुरी पुलिस ने उसे इटावा के सैफई से सुबोध को गिरफ्तार कर लिया है।