पहली बार बच्चे 'OMR Sheet' पर देंगे सवालों के जवाब, परीक्षा को लेकर जारी किए गए निर्देश, जानिए कैसे
लखनऊPublished: Sep 10, 2023 03:36:40 pm
‘सरल एप’ के माध्यम से ली जाएगी परीक्षा, पहली बार बच्चे ओएमआर शीट पर देंगे सवालों के जवाब। बच्चों के लर्निंग आउटकम को परखने के लिए 11 से 16 सितंबर तक।


निपुण आंकलन परीक्षा (NAT)
'निपुण भारत मिशन" के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योगी सरकार सोमवार से निपुण आंकलन परीक्षा (NAT) का आयोजन करने जा रही है। 11 से 16 सितम्बर 2023 तक चलने वाली इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 1-5 तक के बच्चों का भाषा एवं गणित विषयों का तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं विज्ञान विषयों का आंकलन किया जाएगा।