
Asaram Bapu Case: उत्तर प्रदेश में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दख रहे शख्स को आसाराम बापू केस की रेप पीड़िता का पिता बताया जा रहा है। इसमें वो ये कहता नजर आ रहा है कि उसकी बेटी ने आसाराम पर झूठे आरोप लगाए थे। इसके साथ ही शख्स माफी भी मांग रहा है। इस मामले में रेप पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि साल 2013 में आसाराम बापू ने अपने जोधपुर आश्रम में उसका रेप किया था। उस समय वह 16 साल की थी। इसी मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा हुई है। लेकिन माफी मांगने वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़िता का परिवार परेशान हो गया। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है, "कृपया हमें माफ कर दीजिए। मेरी बेटी ने झूठे आरोप लगाए हैं।" मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पिता से लिखित में मिला है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो नहीं हैं। वीडियो वायरल करने में शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।''
बताते चलें कि इस मामले में आसाराम बापू 11 साल की सजा काट चुके हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कई बार केस बर्खास्त करने और जमानत पाने की कोशिश की है। 31 अगस्त 2013 को आसाराम बापू की गिरफ्तारी हुई थी, तब से जेल में ही हैं।
Updated on:
14 Mar 2024 08:55 am
Published on:
14 Mar 2024 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
