
लखनऊ. सरकार किसानों की खुशहाली के लिये जी-तोड़ कोशिश कर रही है। 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन यूपी के अमेठी में सरकारी सिस्टम के बीच दौड़ते-दौड़ते एक किसान की मौत हो गई। परिजन इसके लिये सरकारी अफसरों की कार्यशैली और बिचौलियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने भी इसे सरकार का फेल्योर बताते हुए योगी सरकार से मुआवजे के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
जिले में एक किसान की उस वक्त मौत हो गई, जब वह गेहूं बेचने के लिये पिछले तीन दिनों से लाइन में खड़ा था। खबर वायरल हुई तो हंगामा मच गया। किसान की मौत के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र गेहूं क्रय केंद्र पर धरने पर बैठ गये। परिजनों ने बताया कि मृतक किसान बीते तीन दिनों से जायस के बहादुरपुर में गेहूं क्रय केंद्र के चक्कर लगा रहा था। इसके चलते वह सेंटर पर ही सोता था। शुक्रवार देर रात भी वह वह अपनी गेहूं की ट्रॉली के पास ही सोने गया था, लेकिन अगली सुबह जब वह नहीं उठा तो साथी किसान उसे जगाने के लिये गये, जहां वह अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुका था।
मृतक के परिवार में मचा कोहराम
किसान की मौत की खबर फैलते ही हंगामा मच गया। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। बता दें कि मृतक किसान अब्दुल सत्तार परिवार में अकेला कमाने वाला था। किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सिस्टम की लापरवाही से गई किसान की जान : कांग्रेस
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी सिस्टम की लापरवाही से किसान की जान गई है। तीन दिन पहले एक किसान अपना गेहूं सरकारी केंद्र पर बेचना चाहता था, इसके लिये वो तीन से दौड़ रहा था। इसी चिंता में उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उन्होंने योगी सरकार से पीड़ित परिवार के लिये मुआवजे की मांग करते हुए मामले में जांच करवानी की बात कही। कहा कि मामले में बिचौलियों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।
केंद्रीय मंत्री बोले- किसानों का ध्यान रख रही सरकार
भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान गुरुवार को लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उन्होंने उत्तर प्रदेश में गेंहू की खरीद 50 लाख मीट्रिक टन से अधिक होने की संभावना जताई थी। उन्होंने कहा था कि अभी तक उत्तर प्रदेश के 3,23,431 किसानों को सीधे उनके खातों में 3321 करोड़ रुपये भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है जो पिछले वर्ष से 110 रुपये अधिक है। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि सरकार किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है।
देखें वीडियो...
Published on:
05 May 2018 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
