
PM Kisan Samman Nidhi Yojana:
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जोड़कर आर्थिक लाभ दिया जा रहा है। इस योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को किसानों को दी जाएगी। लेकिन ई केवाईसी (E-KYC) न कराने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। इस नाते करीब एक लाख 14 हजार किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने से वंचित रहेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) में किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक राशि दी जाती है। यह राशि किसानों को हर 4 महीने के बाद किस्त के तौर पर प्रदान की जाती है। किसान सम्मान निधि के हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2000 मिलते हैं।
सरकार ने इससे पहले 27 नवंबर 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की थी। वहीं अब सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी करने की तारीख की भी घोषणा कर दी है।
मेरठ की खबरें: meerut news
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (E-KYC) और जमीन का सत्यापन करना जरूरी है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन नहीं किया है। उन्हें किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के लाभ से वंचित रहना होगा। यदि आपने भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। तो आपको जल्द से जल्द स्टेटस चेक करना चाहिए।
Published on:
22 Feb 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
