20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FASTag में बचा है कितना बैलेंस, इन चार तरीकों से करें पता, आसान है प्रोसेस

FASTag Balance Enquiry- फास्टैग के जरिये आपके अकाउंट से टोल का शुल्क कट जाता है। लेकिन कई बार फास्टैग इस्तेमाल करने वालों को कई टोल तक पहुंचने पर भी यह पता नहीं चलता कि उनके अकाउंट से कितना पैसा टोल का कट गया है। ऐसे में कई बार टोल पर पैसे नहीं कटते और उन्‍हें दोगुनी राशि का भुगतान करना पड़ता है। इस समस्‍या से बचने के लिए टोल का बैलेंस पता करने के चार आसान तरीके हैं। आप फास्टटैग ऐप या बैंक खाते की वेबसाइट के जरिये अपने अकाउंट में बचे बैलेन्स की जानकारी ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification
fastag.jpg

FASTag File Photo

नेशनल हाइवे अथॉरिटी द्वारा शुरू किया गया फास्टैग एक ऐसा प्रोसैस है, जिससे टोल प्लाज़ा पर इलेक्ट्रोनिक रूप में अमाउंट कलेक्शन होता है। फास्टैग के जरिये आपके अकाउंट से टोल का शुल्क कट जाता है। लेकिन कई बार फास्टैग इस्तेमाल करने वालों को कई टोल तक पहुंचने पर भी यह पता नहीं चलता कि उनके अकाउंट से कितना पैसा टोल का कट गया है। ऐसे में कई बार टोल पर पैसे नहीं कटते और उन्‍हें दोगुनी राशि का भुगतान करना पड़ता है। इस समस्‍या से बचने के लिए टोल का बैलेंस पता करने के चार आसान तरीके हैं। आप फास्टटैग ऐप या बैंक खाते की वेबसाइट के जरिये अपने अकाउंट में बचे बैलेन्स की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप एसएमएस के जरिये या NHAI की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं। हम आपको बताएँगे कि कैसे इन तरीकों का इस्तेमाल कर आप जन सकेंगे कि फास्टटैग में कितना बैलेन्स बचा है।

फास्टैग में बैलेंस चेक करने का आसान तरीका

How to Check FASTag Balance

- फास्टैग ऐप के जरिये बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको फास्टैग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप ऐप में मांगी गई जानकारी डालकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।

- आप बैंक खाते की वेबसाइट पर या ऐप के जरिये भी आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके खाते से कितने पैसे कटे हैं।

- आपका अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से SMS के जरिए भी खाते से बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर आपने अपने खाते में फास्टैग के ऑप्शन का चुनाव कर रखा है तो आप मैसेज के जरिए आसानी से अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

- अगर आप अपने फास्टैग के बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो NHAI द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इसके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर है 8884333331 पर कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसमे आपके नंबर पर एसएमएस आएगा जिसमे फास्टटैग बैलेन्स की जानकारी होगी।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार की प्रत्येक परिवार को नौकरी देने की योजना सराहनीय : सांसद मेनका गांधी

क्यों शुरू हुई FASTag की सुविधा

देश भर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है। लोग अपने निजी वाहन से भी लंबी यात्राएं करने लगे हैं। वहीं, केंद्र की मोदी सरकार सड़कों को वर्ल्ड क्लान बनाने की कोशिश की जा रही है। कई जगह एक्सप्रेस वे बनाए गए हैं। कई अन्य जगह एक्सप्रेस वे प्रस्तावित हैं, जैसे की बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे। अगर आप किसी हाईवे और एक्सप्रेस वे पर यात्रा कर रहे हैं तो आपको टोल देना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को टोल प्लाजा पर किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें टोल पर ज्यादा समय न लगे इसके लिए FASTag की सुविधा शुरू की गई है।