कैसरबाग बस अड्डे पर इंक्वायरी करना पड़ा भारी यात्री माध्यम इंक्वायरी करने पर बस अड्डे पर तैनात इंक्वायरी ऑफिसर ने युवती की कर दी पिटाई वीडियो हुआ वायरल। घटना CCTV में हुवी कैद। कैसरबाग बस स्टेशन की इंक्वायरी पर तैनात फैज़ा फारूकी ने एक युवती की पिटाई कर दी। इससे पहले एसएसआई ज्योति अवस्थी ने आलमबाग बस स्टेशन पर एक यात्री की पिटाई की थी।