
Financial Planning Tips to Save Money For New Financial Year
एक अप्रैल से अगला वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है। पहली तारीख से कई सारे नियम भी बदल रहे हैं। थर्ड पार्टी व्हीकल इंश्योरेंस सहित कई चीजों पर दाम बढ़ने वाले हैं, जिस कारण लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। ऐसे में वित्त वर्ष शुरू होने से पहले ही अपनी वित्तीय योजना (Financial Planning) बना लें ताकि पूरे साल भर पैसों को उस अनुसार मैनेज किया जा सके। कोविड के बाद से वैसे भी कई लोगों ने अपनी नौकरी खोई है, वेतन कटौती भी हुई है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन पर अमल कर या उन्हें नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही अपनाकर आप फाइनेंस मैनेज कर सकते हैं।
1- सेविंग को लेकर लक्ष्य निर्धारित रखना
हर व्यक्ति को अपने वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा करनी चाहिए। हर व्यक्ति अपनी कमाई की एक निश्चित राशि किसी योजना में निवेश करता है या फिर कुछ इंश्योरेंस करवाकर उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखता है। नए वित्तिय वर्ष में आप इन लक्ष्यों पर दोबारा गौर कर सकते हैं। जैसे कि अगर आप अगले पांच सालों में अपना घर खरीदना चाहते हैं या कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए अभी से प्लानिंग करनी होगी।
2- बजट बनाना
अपने खर्चों का हिसाब रखना वित्तीय योजना प्लानिंग के लिए शानदार कदम है। हर महीने के लिए यह बजट बना लें कि कितना अधिकतम खर्च करना है। जितना खर्च हो रहा है उसमें कहां कटौती करने की जरूरत है, इसकी प्लानिंग भी करना जरूरी है। इसके लिए आप डायरी मेंटेन कर सकते हैं या फिर कोई ऐसा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जहां आप अपने खर्चों का पूरा लेखाजोखा रखें। सैलरी का 70 फीसदी ही खर्च करें।
3- इंश्योरेंस कवर
किसी इमरजेंसी में इंश्योरेंस कवर बड़ा मददगार साबित होता है। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस हर व्यक्ति और उसके परिवार के लिए बहुत जरूरी होता है। सही समय पर प्लानिंग करना और आवश्यक बीमा योजना में निवेश करना सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने का पहला कदम होता है। अगर हेल्थ इंश्योरेंस कवर ले रहे हैं तो आवश्यकता के अनुसार, हेल्थ कवर लेना अस्पताल में भर्ती होने की लागत के साथ जरूरी है।
4- टैक्स प्लानिंग
वित्तीय योजना की सबसे महत्वपूर्ण योजना टैक्स प्लानिंग होती है। अगर आप वित्त वर्ष की शुरुआत में ही टैक्स प्लानिंग कर लेते हैं, तो आपको निवेश की गणना करने और अधिकतम टैक्स बचाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। इससे आप साल भर में निवेश अच्छे से कर सकते हैं।
5- ज्यादा रिटर्न देने वाले विकल्प में लगाएं पैसा
अगर आप सिर्फ एफडी या पीपीएफ जैसे पारंपरिक निवेश विकल्पों में निवेश करते हैं, तो आपको रिटर्न भी एक ही तरह का मिलता है। लेकिन आपको सिर्फ एक तरीके के निवेश विकल्पों से हटकर ज्यादा रिटर्न देने वाले विकल्पों में पैसा लगाना चाहिए। म्यूचअल फंड में एसआईपी के जरिये पैसा लगा सकते हैं। यह फायदेमंद साबित हो सकता है।
Published on:
08 Mar 2022 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
