25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagar Nikay Chunav : प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 55 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश

नगर निकाय चुनाव के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण का काम शुरू हो चुका है। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 19, 2023

 नियमों का पालन कड़े से हो

नियमों का पालन कड़े से हो

नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशिक्षण से गायब रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने 55 अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कड़े निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज होगा।

यह भी पढ़ें: Video: लड़की को चिल्लाता देख भागी पुलिस


जरुरी दिशा निर्देश दिए

जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम सूर्य पाल गंगवार ने केकेसी पीजी कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी कमरों में जाकर निरीक्षण किया और प्रशिक्षण लेने वाले कर्मियों से बातचीत भी की। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। यहां पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण दो पालियों में हुआ।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार में हर बड़ा माफिया- अपराधी, जानिए अब किसकी बारी, जारी हुई लिस्ट


कर्मचारियों की 2 पाली में प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली में सुबह 11.30 बजे प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसमें ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। दूसरी पाली के प्रशिक्षण में दोपहर 3 बजे भी सभी कर्मी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि संज्ञान में आया कि पहले व दूसरे पाली में कुल 55 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

किसी तरह का कन्फ्यूजन ना हो ले जानकारी

उन्होंने कहा कि पी वन और पी फोर यानि अतिरिक्त मतदान अधिकारी दोनो ही समकक्ष (प्रथम श्रेणी) है। पी थ्री चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। अत: इस बात का कन्फ्यूजन ना रहे की पी फोर में जिनकी ड्यूटी लगी है, व चतुर्थ श्रेणी की हैं।