लखनऊ के बादशाहनगर इलाके में बुधवार शाम एक 4 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। आग बिल्डिंग में बने बैटरी चार्जिंग सेंटर में लगी और तेजी से फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इमारत में फंसे 17 लोगों को सीढ़ी की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आग शॉर्ट सर्किट के कारण हुई थी।