
लखनऊ के किसी भी अस्पताल में नहीं है सुविधा
लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में पहली बार फिस्टुला के 7 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। हालांकि यह लेजर विधि के माध्यम से किया गया, जोकि पूरी तरह सफल रहा।
लखनऊ के किसी भी अस्पताल में नहीं है सुविधा
अस्पताल के सर्जन डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव बताया फिस्टुला का ऑपरेशन लेजर विधि से लोहिया संस्थान, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल,ठाकुरगंज संयुक्त टीबी अस्पताल , लोकबंधु अस्पताल में अभी तक नहीं था। सिर्फ यह सुविधा किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शल्य चिकित्सा विभाग में किया जाता था। जोकि प्रो डॉ अरशद अहमद के माध्यम से किया जाता था । लेकिन अब किसी कारणवस वहां भी बंद है।
बच गए मरीज के 50 से 60 हजार रुपए, निःशुल्क किया ऑपरेशन
पहली बार लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में हेमरॉयड, फिशर एवं एनोरेक्टल फिस्टुला के 7 मरीजों का लेजर प्रोक्टोस्कोपी विधि से सफल ऑपरेशन किया गया। जिसमें मात्र 6 से 7 घंटे में सभी मरीजों का सफल ऑपरेशन रहा । डॉ राजेश के मुताबिक यदि यह ऑपरेशन किसी निजी अस्पताल कराया जाये तो लगभग 50 से 60 हजार खर्च होता हैं, जो कि यहां पूरी तरह निशुल्क किया गया। इसमें एनेस्थीसिया के डॉक्टर समेत स्टाफ नर्स का पूरा सहयोग रहा।
मशीन की कीमत 15 से 16 लाख, शासन को भेजा पत्र
डा राजेश के मुताबिक, इस विधि से चीरा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है, तथा रक्तस्राव भी नहीं होता है। हालांकि ऑपरेशन के लिए लेजर प्रोक्टोस्कोपी मशीन लेजर ट्रॉनिक्स एक कंपनी के माध्यम से (डेमो) निशुल्क एवं एक बार प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराई गई। यह मशीन की लगभग 15 से 16 लाख की आती है। जबकि मांग शासन को भेज दिया गया है। यदि ऐसा होता है। तो इस तरह के मरीजों को इधर- उधर भटकना नही पड़ेगा।
अपर जी आई एंडोस्कोपी शिविर की योजना
निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक लोकबंधु चिकित्सालय डॉ नीलांबर श्रीवास्तव जिसके प्रयास से विशेष शिविर को सफल बनाया जा सका। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय माध्यम से स्थानीय मरीजों के हित में लेजर प्रोक्टोस्कोपी उपकरण उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें जल्द ही ऐसा ही एक प्रयास अपर जी आई एंडोस्कोपी शिविर आयोजित करने के लिए किए जाने की योजना है।
Published on:
29 Aug 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
