27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मत्स्य विभाग के कर्मियों को जारी हुआ नोटिस, मंत्री ने किया निरीक्षण

होली के बाद मत्स्य विभाग पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने किया निरीक्षण साथ ही ड्यूटी से नदारद मिले कर्मचारी, दिए सैलरी काटने के आदेश।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 11, 2023

patrika

मंत्री माध्यम से किये गए औचक निरीक्षण के दौरान, निदेशालय में एक दो कर्मचारियों के साथ केवल सफाई कर्मी मौजूद थे।

patrika

मंत्री ने एक एक कर सभी विभागीय कक्षों में जाकर देखा कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से समय पूर्ण होने पर भी लापरवाही की जा रही है।

patrika

निदेशालय के खस्ताहाल स्थिति पर भी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शायद ही प्रदेश सरकार में कोई विभाग का निदेशालय इतना जर्जर और खस्ताहाल होगा।

patrika

उन्होंने तत्काल कुछ देर बाद, मौके पर पहुँचे उपनिदेशक मत्स्य को निदेशालय के खस्ताहाल की रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

patrika

मंत्री संजय निषाद ने ACS मत्स्य रजनीश दुबे से फ़ोन पर वार्ता कर औचक निरीक्षण दी थी जानकारी।

patrika

कमियों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी , साथ ही अनुपस्थिति सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक कार्यवाही के साथ वेतन काटने का निर्देश दिया। कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिये।