8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Security Breach:सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, पांच खुफिया कर्मी हटाए, एक सस्पेंड

CM Security Breach:सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने से खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में खुफिया विभाग के पांच कर्मचारी हटा दिए गए हैं। साथ ही एक कर्मचारी को सस्पेंड भी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 12, 2025

Five intelligence officials have been removed from duty after a lapse in the security of Uttarakhand CM

पुष्कर सिंह धामी, सीएम उत्तराखंड

CM Security Breach:सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने से खलबली मची हुई है। ये मामला उत्तराखंड का है। यहां सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचने के दौरान मुख्य भवन के प्रवेश बिंदु पर राज्य संपत्ति विभाग के वाहन चालक वीरेंद्र भट्ट ने हंगामा कर दिया था। इससे खुफिया विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सचिवालय सुरक्षा के कर्मचारियों ने वीरेंद्र को पकड़ लिया था। उस पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। हंगामे के बाद राज्य संपत्ति विभाग ने चालक के निलंबन की संस्तुति के साथ जबरन रिटायरमेंट की सिफारिश कर दी है। बता दें कि सीएम के मूवमेंट का कार्यक्रम खुफिया कार्मिकों पर रहता है। इसके बावजूद वो सतर्क नहीं थे और वाहन चालक हंगामा करने में सफल रहा। इस मामले में खुफिया कर्मचारियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप है। इसी के चलते पांच खुफिया कर्मचारियों को सचिवालय ड्यूटी से हटा दिय गया है। उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारियों की तैनात कर दी गई है।

मीडिया के जमावड़े पर भी प्रतिबंध

सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना विभाग ने सीएम के मूवमेंट के दौरान सचिवालय में मुख्य बिल्डिंग के नीचे मीडिया को भी जमावड़ा नहीं करने की हिदायत दी है। कई बार मीडिया के साथ ही कई अन्य लोग भी मौके पर एकत्र हो जाते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के दफ्तर जाते और लौटते वक्त सुरक्षा कर्मचारियों को रास्ता बनाने में मुश्किल होती है। इसी को देखते हुए मीडिया कर्मियों के लिए भी विशेष गाइडलाइन तैयार कर दी गई है। जरूरत पड़ने पर मीडिया कर्मियों को सूचना विभाग की ओर से बाइट लेने के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Opportunity:उत्तराखंड का प्रचार करें और 10 लाख तक ईनाम जीतें, होने जा रही खास प्रतियोगिता