
Levitating Bulb: ऑन होते ही हवा में उड़ने लगता है ये बल्ब, कीमत कर देगी हैरान
Flying Bulb: घर को सजाने का सामान खरीदते वक्त आपने बहुत कुछ खरीदा होगा लेकिन फिर भी यकीन है कि आपने इस अनोखे मैजिक बल्ब को नहीं देखा होगा। ये बल्ब स्विच ऑन करते ही हवा में उड़ने लगता है। यह बल्ब अपने आप में बहुत ही खास है, जो इन दिनों बाज़ार से लेकर ई-कॉर्मस वेबसाइट्स पर पॉपुलर हो रहा है। आपने अक्सर जादूगर को हवा में टोपी और फूल जैसी चीजें उड़ाते हुए देखा होगा, जो हर किसी को बहुत हैरान कर देने वाला खेल साबित होता है। आपने शायद कभी भी ऐसे बल्ब के बारे में नहीं सुना होगा, जो बिजली के संपर्क में आते ही हवा में उड़ने लगता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं इस फ्लाइंग बल्ब के बारे में। इसकी कीमत कहां मिलेगा और भी बहुत कुछ -
अनोखा बल्ब (Levitating Bulb)
अगर आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले लोगों में से एक हैं, तो हवा में उड़ने वाला ये बल्ब आपके लिए बहुत मजेदार गैजेट साबित हो सकता है। इस शानदार गैजेट को लेविटेटिंग बल्ब के नाम से जाना जाता है, जिसे खासतौर से घर या रेस्टोरेंट आदि की सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
लेविटेटिंग बल्ब को खरीदने के लिए आपको बाज़ार के धक्के खाने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह शानदार बल्ब आपको अमेजॉन (Amazon) की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा। इस बल्ब को टेबल के आसपास फिक्स किया जाता है, जो बिजली के संपर्क में आते ही हवा में तैरने लगता है।
इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है, जिसे आप टेबल के ऊपर रख सकते हैं। इसके बाद बल्ब को किसी भी पावर स्विच से कनेक्ट कर दीजिए, जिसके बाद लेविटेटिंग बल्ब हवा में उड़ने लगता है। यह बल्ब जमीन से कुछ इंच की ऊंचाई पर हवा में तैरता रहता है, जो बिजली की मदद से खुद को लंबे समय तक एक ही जगह पर टिकाए रखता है।
अगर आप इस बल्ब को स्टडी टेबल या किसी साइड टेबल के ऊपर रखते हैं, तो उसे ऑन करने पर बल्ब टेबल से कुछ इंच की ऊंचाई पर हवा में उड़ने लगेगा। यह नजारा देखकर घर आए मेहमान चकित रह जाते हैं, जिसकी वजह से लेविटेटिंग बल्बको डेकोरेटिव और गिफ्टिंग आइटम के रूप में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
बल्ब की कीमत
इस बल्ब की कीमत 9, 999 रुपए है, जिस पर अमेजॉन कंपनी द्वारा पहली खरीद पर कुछ प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस लेविटेटिंग बल्ब को खरीदना चाहते हैं, तो अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर इसे तुरंत ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए मार्केट में भी लेविटेटिंग बल्ब मिल सकता है, लेकिन इसे ढूँढने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
Published on:
11 Mar 2022 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
