20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ यूनिवर्सिटी का फॉर्म भरते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

अंडर-ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी के एडमिशन फॉर्म 20 मार्च से मिलने शुरु हो जाएंगे

3 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Apr 18, 2016

lucknow university lu

lucknow university

लखनऊ.
अंडर-ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी के एडमिशन फॉर्म 20 मार्च से मिलने शुरु हो जाएंगे। यूनिवर्सिटी की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ऑनलाइन फॉर्म जमा करते वक्त अगर कोई दिक्कत आए तो 05224150500 पर संपर्क किया जाा सकता है। ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के आवश्यकताएं-


फार्म भरने के लिए आवश्यकताएँ


-वैध ईमेल आईडी

-सक्रिय मोबाइल नंबर

>फार्म भरने के समय आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए

>प्रवेश के संबंध की सभी प्रासंगिक जानकारी इस मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी ।

>इस मोबाइल नंबर की आवश्यकता काउंसलिंग के समय भी होगी।


वैकल्पिक मोबाइल नंबर


-जेपीईजी प्रारूप में फोटो

-स्कैन हस्ताक्षर जेपीईजी प्रारूप में

-हाई स्कूल की अंकतालिका

-फोटो आईडी प्रूफ (संख्या भरने के लिए)


इनमें से किसी एक फोटो परिचय पत्र की संख्या आवेदक को अपने ऑनलाइन आवेदन में यथा स्थान पर भरनी होगी

-आधार कार्ड

-वोटर आईडी

-ड्राइविंग लाइसेंस

-पासपोर्ट

-जाति प्रमाण पत्र


आरक्षण का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरते समय OBC, SC तथा ST आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र की संख्या भरनी होगी। यह प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए। OBC आवेदकों के लिए यह प्रमाण पत्र July 1, 2013 के बाद का होना चाहिए। समस्त सर्टिफिकेट सरकारी वेबसाइट से प्रमाणित किये जाएंगे।


वे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं तथा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं उनको ही आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा। अन्य प्रदेशों के अनुसूचित जाति /जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के माने जायेंगें।

ये भी पढ़ें

image

आय प्रमाण पत्र

-आवेदकों को अपने आय प्रमाण पत्र की संख्या ऑनलाइन आवेदन में अंकित करनी होगी।

समस्त प्रमाण पत्र सरकारी वेबसाइट से प्रमाणित किये जाएंगे।

-जिन प्रमाण पत्रों का विवरण इस वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा वे स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

-जिन आवेदकों के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध आय प्रमाण पत्र नहीं है उनको प्रवेश के समय इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।


आवेदन प्रक्रिया


फार्म भरने की प्रक्रिया के दौरान आवेदक अपना विवरण अंकित कर उनको सेव कर सकते हैं।

यदि किसी कारणवश आवेदक की फॉर्म भरने की प्रक्रिया में बाधा आ जाती है तो आवेदक दोबारा लॉग इन करके उसी जगह से प्रक्रिया को प्रारम्भ कर सकता है। उसे दोबारा पंजीकरण नहीं करवाना होगा।

आवेदक को चाहिए कि वह आवेदन शुल्क जमा करने से पूर्व पूरी जानकारी फिर से ध्यान पूर्वक पढ़ ले। यदि फॉर्म में कोई त्रुटि रह गयी है या तो उसे एडिट कर लें अथवा पूरी प्रक्रिया दोबारा कर सकता है। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद पंजीकरण के समय दी गयी जानकारी किसी भी स्थिति में बदली नहीं जायेगी।

संबंधित खबरें



Step 1 पंजीकरण

आवेदकों को अपनी जानकारी यहाँ देनी होगी । यह विवरण बाद में संपादित नहीं किया जा सकेगा।

आवेदकों को पंजीकरण के समय प्रदान मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर लॉग इन विवरण भेजा जाएगा।

Step 2 व्यक्तिगत विवरण

आवेदकों को अपना व्यक्तिगत विवरण भरना होगा।

Step 3 शैक्षणिक योग्यता

आवेदकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता भरनी होगी।

वे आवेदक जिन्होने वर्ष 2016 में अपनी कक्षा 12 की परीक्षा दी है उन्हे अभी केवल अपने बोर्ड का नाम तथा रोल नंबर भरना है। ऐसे आवेदकों को काउंसलिंग से पहले लॉगइन करके कक्षा 12 के प्राप्तांक भरने होंगे।

Step 4 फोटो तथा स्कैन हस्ताक्षर अपलोड

आवेदकों को फोटो तथा स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।

Step 5 पूर्वावलोकन

इस समय आवेदक फॉर्म में भरी सम्पूर्ण जानकारी को पुनः देख सकता है। यदि फॉर्म में कोई त्रुटि रह गयी है या तो उसे एडिट कर लें अथवा पूरी प्रक्रिया दोबारा कर सकता है। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद पंजीकरण के समय दी गयी जानकारी किसी भी स्थिति में बदली नहीं जायेगी।

Step 6 आवेदन शुल्क

यदि फॉर्म में भरी सम्पूर्ण जानकारी सही है तो आवेदक फॉर्म को सबमिट कर आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।

आवेदन शुल्क जमा करने के निम्न तरीके हैं

क्रेडिट कार्ड

डेबिट कार्ड

नेट बैंकिंग

ई चालान

Step 7 आवेदन फॉर्म प्रिंट

आवेदक अब अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म तथा फीस रसीद प्रिंट कर सकता है। इसी के साथ उसकी आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।


ये भी पढ़ें

image