29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने आगामी चुनाव को लेकर बहुजन समाज का किया आह्वान

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर कहा कि बहुजन समाज 75 वर्षों से अपना हक मांग कर थक गया है। अब पूरी ताकत के साथ हुक्मरान समाज बनने के लिए एकजुट होना होगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Oct 09, 2022

former-cm-mayawati-pays-tribute-to-kanshi-ram-parinirvan-divas.jpg

,,

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहुजन समाज के नेता कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए लखनऊ पार्टी कार्यालय स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है। इस मौके पर मायावती ने कहा कि बहुजन समाज 75 वर्षों में अपना संवैधानिक और कानूनी हक मांग कर थक गया है। अब बहुजन समाज पूरी ताकत के साथ हुक्मरान समाज बनने के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि यूपी में होने वाला अगला कोई भी चुनाव आपकी परीक्षा होगा, जिसमें सफलता उम्मीद की नई किरण साबित होगी।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम को श्रद्धांजलि देने के बाद एक बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। मायावती ने पहले ट्वीट में लिखा है कि बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति में उत्थान कर उन्हें यहां हुक्मरान समाज बनाने के लिए बामसेफ, डीएस 4 एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित। उन्हें नमन कर रहे उनके सभी अनुयायियों का तहेदिल से आभार।

यह भी पढ़े - दिल्ली के डिप्टी सीएम देवी की भक्ति में लीन, भजनों पर हुए मुग्ध

'सत्ता की मास्टर चाबी से खुल सकते हैं तरक्की के बंद दरवाजे'

बसपा सुप्रीमो ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि देश में खासकर यूपी के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सत्ता प्राप्त करके यह देख लिया है कि सत्ता वह मास्टर चाबी है, जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं। इसलिए यह अभियान हर कीमत पर जरूर जारी रहना चाहिए। यही आज के दिन का संदेश है और इसी संकल्प के साथ कार्य भी करना है।

यह भी पढ़े - संघ प्रमुख मोहन भागवत वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

'’हुक्मरान समाज’ बनने के अभियान में जुट जाएं'

उन्होंने तीसरे ट्वीट में कहा है कि बहुजन समाज आजादी के बाद 75 वर्षों में अपना संवैधानिक व कानूनी हक मांगते हुए थक गया है। अब उसे पूरी ताकत के साथ ’हुक्मरान समाज’ बनने के अभियान में जुट जाना होगा। यूपी में होने वाला अगला कोई भी चुनाव आपकी परीक्षा हो सकती है, जिसमें सफलता उम्मीद की नई किरण साबित होगी।