15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free Ration : खुशखबर, अप्रैल में यूपी वालों को तीन बार मिलेगा फ्री राशन

Free Ration : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा।यह राशन फ्री होगा। तीन बार फ्री राशन क्यों मिलेगा यह जानकर सब हैरान हैं। तो यदि आप जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें...

2 min read
Google source verification
Free Ration : फ्री राशन नहीं मिल रहा है तो करें यह काम

Free Ration : फ्री राशन नहीं मिल रहा है तो करें यह काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा। उत्तर प्रदेश में अप्रैल की पहली किस्त में प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत 2 से 10 अप्रैल तक राशन वितरण किया जाएगा। इसमें पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पर पांच किलो अनाज मिलेगा। राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के तहत राशन प्राप्त करने की सुविधा रहेगी। साथ ही पोर्टबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा 6 व 7 अप्रैल को उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में यूपी खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने शुक्रवार को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

अप्रैल में तीन बार होगा राशन वितरण

आगरा डीएसओ संजीव सिंह ने बताया कि, मार्च में दूसरे चरण का प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना का वितरण नहीं हो पाया था। ऐसे में दो से 10 अप्रैल तक इसका वितरण किया जाएगा। इसमें प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निशुल्क दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : फ्री राशन नहीं मिल रहा है तो करें यह काम

फ्री राशन : अप्रैल में गेहूं, चना, तेल और नमक इस डेट से मिलेगा

इसके बाद अप्रैल महीने के पहले चरण में एक किलो रिफाइंड, एक किलो चना और एक किलो नमक के साथ प्रति यूनिट पांच किलो राशन गेहूं-चावल भी निशुल्क वितरण होगा। दूसरे चरण में प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत भी प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं-चावल निशुल्क मिलेगा। इस तरह से अप्रैल में तीन बार राशन निशुल्क मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Free Ration : अगले तीन माह मिलेगा फ्री राशन, सीएम योगी का ऐलान

हर हाल में मिलेगा खाद्यान्न

अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड से सम्बद्ध यूनिट पर पांच किलो खाद्यान्न (3 किग्रा गेहूं व 2 किलो चावल) का निशुल्क वितरण कराया जाएगा। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने जानकारी दी कि, 10 अप्रैल को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित न रहें।

दो योजनाएं

एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएमजीकेवाई के तहत छह माह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का अनाज तीन महीने तक निशुल्क देने का ऐलान किया।