26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free Ration : फ़्री तेल, चना, नमक मार्च में इस डेट तक ले सकेंगे कार्डधारक

Free Ration Scheme यूपी में फ्री राशन के साथ फ्री रिफाइंड तेल, नमक व चना अब 23 मार्च तक बांटा जाएगा। तमाम कोटेदारों तक राशन और फ्री रिफाइंड तेल, नमक व चना न पहुंचने की वजह से सरकार ने वितरण की तारीख को पांच दिन और बढ़ा दिया है। अभी तक फ्री राशन का वितरण 18 मार्च तक होना था। सत्यापन का तरीका कुछ तरीका बदला, जानें

2 min read
Google source verification
Free Ration : फ़्री तेल, चना, नमक मार्च में इस डेट तक ले सकेंगे कार्डधारक

Free Ration : फ़्री तेल, चना, नमक मार्च में इस डेट तक ले सकेंगे कार्डधारक

यूपी में फ्री राशन के साथ फ्री रिफाइंड तेल, नमक व चना अब 23 मार्च तक बांटा जाएगा। तमाम कोटेदारों तक राशन और फ्री रिफाइंड तेल, नमक व चना न पहुंचने की वजह से सरकार ने वितरण की तारीख को पांच दिन और बढ़ा दिया है। अभी तक फ्री राशन का वितरण 18 मार्च तक होना था। राशन कार्ड उपभोक्ता को यह जानना जरूरी है कि, इस बार दो दिन ओटीपी के जरिए राशन मिलेगा। जिन कार्डधारकों का ईपॉश मशीन पर उंगलियों का निशान नहीं लग पता उन्हें ओटीपी सत्यापन के जरिए राशन मिलता है। कोई भी कार्डधारक राशन से वंचित न रहे इसे देखते हुए इस बार 18 व 23 मार्च को ओटीपी से राशन वितरण होगा। कार्डधारक पोर्टेबिलिटी के तहत किसी भी दुकान से राशन ले सकते हैं।

सुबह छह बजे वितरण कार्य होगा शुरू

डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन (15 किलो चावल व 20 किलो गेहूं) और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) फ्री में वितरित किया जाता है। एक लीटर तेल, एक किलो नमक व एक किलो चना भी फ्री वितरित होगा। सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक यह वितरण का कार्य चलेगा।

यह भी पढ़ें : Free ration scheme : खुशखबर, यूपी में नहीं बंद होगी फ्री राशन योजना, अंतिम मोहर का इंतजार

फ्री तेल, नमक व चना का अंतिम माह

फ्री राशन बितरण मार्च तक ही होगा। मार्च तक ही निशुल्क तेल, नमक व चना के बांटा जाएगा। सरकार प्रदेश भर के सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिसम्बर 2021 से निशुल्क तेल, नमक, चना व राशन उपलब्ध करा रही है। फ्री तेल नमक व चना की मियाद इस माह पूरी हो रही है। अभी आदेश का इंतजार है कि आगे फ्री राशन बांटा जाएगा या नहीं। आदेश का इंतजार है।

यह भी पढ़ें : यूपी में बंद हो सकती है फ्री राशन योजना, 15 करोड़ जनता चिंतित