
Free Scooty Scheme Yogi Government Distribute Free Scooty to Girls
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में दोबारा काबिज हो चुकी है। दमदार वापसी के साथ भाजपा ने घोषणा पत्र पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। इसके तहत यूपी सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने के अपने वादे को पूरा करना शुरू कर दिया है। अपने वादे को पूरा करने के लिए योगी सरकार जल्द ही छात्राओं के लिए स्कूटी देने की स्कीम लागू करेगी। इससे पहले प्रदेश सरकार होली पर उज्जवला योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देगी।
भाजपा ने संकल्प पत्र में कई वादे किए। इसके तहत होली पर उज्जवला योजना में ग्राहकों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी की जा रही है। इसी के साथ मेधावी छात्रों को जल्द ही फ्री स्कूटी बांटी जाएगी। प्रदेश में योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का नाम रानी लक्ष्मीबाई योजना है।
सरकार जुटाएगी मेधावी छात्राओं के आंकड़े
प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय की सभी मेधावी छात्राओं के आंकड़ों को जुटाने के बाद बजट के अनुरूप योजना पर काम करना शुरू कर देगी। माना जा रहा है कि मेधावी छात्राओं का चुनाव करने के लिए 12वीं कक्षा के अंकों को आधार बनाया जा सकता है। वहीं पीजी की छात्राओं के लिए उनके स्नातक के अंकों को आधार बनाया जा सकता है।
Updated on:
13 Mar 2022 05:59 pm
Published on:
13 Mar 2022 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
