27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक से दोस्ती, मिलने पर रेप, पति था बाहर, लखनऊ की एक महिला की आपबीती

राजधानी लखनऊ में महिला के साथ एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती की और फिर रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
facebook

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला के साथ एक युवक ने फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती की और फिर रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने महिला पर धर्म बदलने (conversion) का भी दबाव बनाया। पीड़िता ने डर की वजह से घर छोड़ दिया और दूसरी जगह शिफ्ट हो गई। इसके बाद भी आरोपी धमकी देकर महिला को प्रताड़ित करता रहा। इस मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को नोएडा (Noida) से गिरफ्तार कर लिया है।

महिला का पति बाहर करता है काम
पीड़ित महिला लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रह रही थी। उसके पति गुजरात में नौकरी करते हैं। इसी दौरान फेसबुक पर महिला की दोस्ती निहाल उर्फ ( सैयद अब्दुल आलिम जाफरी) नाम के युवक से हो गई। युवक लखनऊ के मड़ियांव के शिवानी नगर का रहने वाला है। वह नोएडा में इंजीनियर था।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी में बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत, ठंड से राहत के आसार

धर्म बदलने का दबाव विरोध करने पर जान से मारने की धमकी
आरोपी निहाल महिला से फेसबुक पर दोस्ती के बाद मिलने आने लगा। इस दौरान उसने नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से रेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद आरोपी उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। इसके लिए उपहार और गिफ्ट का लालच भी देता था। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें: सुहागरात पर खुली पति की पोल, दुल्हन बोली दूल्हा नपुंसक, जानें किस जिले का है मामला

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पीड़िता ने अपने शिकायत में कहा कि उसने डर की वजह से मकान छोड़कर दूसरे इलाके में परिवार के साथ शिफ्ट हो गई। लेकिन आरोपी वहां भी उसका पीछा करता रहा। इस मामले में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत की है, जिसके बाद केस दर्ज कर आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: लव अफेयर के मामले में प्रेमी के साथ हैवानियत, कमरे में बंद कर काटा गुप्तांग, इंसानियत भी शर्मसार