29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसोई से गायब हुआ लहसुन, फुटकर बाजार में 500 रुपये किलो बिक रहा लहसुन

-फसल कम, मांग ज्यादा की वजह से बढ़े दाम, आम आदमी की पहुंच से हुआ बाहर।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 16, 2024

 जेब और खाने की थाली पर असर

जेब और खाने की थाली पर असर

लहसुन की लगातार बढ़ रहीं कीमतों ने लोगों के खाने का जायका बिगाड़ रखा है। फुटकर बाजारों में जो लहसुन जनवरी माह में 300 से 350 रुपये किलो बिक रहा था। फरवरी में उसी लहसुन के दाम 500 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। लहसुन के साथ ही अदरक के दाम भी कम नहीं हो रहे हैं। जबकि नई अदरक भी बाजार में आ गयी है। सब्जी कारोबारियों के मुताबिक नई फसल आने के बाद कीमत कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है।

चौक के एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि पिछले वर्ष लहसुन की कीमत बाजार में बेहद कम मिली थी, इस वजह से किसानों ने इस साल लहसुन का उत्पादन बीते वर्ष की तुलना में कम कर दी। है। यही कारण है कि बाजार में लहसुन की कमी हो गई। इस कारण लहसुन की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।


भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी बताते हैं कि लहसुन एमपी और राजस्थान से आता है। सबसे ज्यादा लहसुन राजस्थान के टोंक से आता है। पिछले साल लहसुन का दाम इतना गिर गया था कि किसान से लेकर आढ़ती तक के पसीने छूट गये थे। जिसके चलते इस बार कम किसानों ने फसल की। फसल कम और मांग ज्यादा होने के कारण दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।