लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आठवें कैबिनेट विस्तार में आज अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। अवैध खनन के आरोप में मंत्रीमण्डल से हटाए गए गायत्री प्रजापति ने दोबारा कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेते ही मुलायम के पैरों पर गिर गए। प्रजापति उनके पैर पकड़कर काफी देर तक जमीन पर ही बैठे रहे। इतना ही नहीं, गायत्री प्रजापति ने शपथ के बाद सीएम अखिलेश यादव के पैर भी 3 बार छुए। हालांकि राज्यपाल राम नाईक को यह बात नागवार गुजर गई। उन्होंने तुरंत टोकते हुए अनुशासन बनाए रखने की बात कही।