20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi By Election 2023: घोसी में जीता सपा का एक विधायक तो हार गए कई भावी मंत्री, अखिलेश ने कसा तंज

Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव के 26 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। सपा के सुधाकर सिंह ने 35 हजार से निर्णायक बढ़त बना ली है। इस बीच अखिलेश यादव ने “सपा का जीता एक MLA पर हारे कई भावी मंत्री” कहकर भाजपा पर जबरदस्त प्रहार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Sep 08, 2023

 Ghosi byboll akhilesh yadav replies at cm yogi statement statement about england ticket in coronavirus time

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

Ghosi By Election 2023: घोसी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की 26 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। सपा के सुधाकर सिंह करीब 35 हजार वोटों से बीजेपी के दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं। सुधाकर सिंह ने निर्णायक बढ़त बना चुके हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसा माना जा रहा था कि दारा सिंह चौहान और सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को उपचुनाव के बाद योगी सरकार मंत्री बनाएगी। इस बीच सपा ने सुधाकर सिंह को जीत की बधाई दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घोसी की जनता को धन्यवाद दिया है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा "घोसी के विधानसभा उप चुनाव के साथ-साथ उप्र जिला पंचायत उपचुनावों में लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, बहेड़ी में सपा उम्मीदवारों की बड़ी जीत पर सभी मतदाताओं, सभी विजयी प्रत्याशियों, सक्रिय नेतागणों-पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं-साहसी बूथ रक्षकों को बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएँ!!!"

उन्होंने ट्वीट किया कि ये घोसी की जनता की बड़ी सोच की जीत है। लखनऊ में उन्होंने एक कहा कि घोसी ने सिर्फ सपा के नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताया है और अब यहीं आने वाला कल का भी परिणाम होगा। ये दलीय संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर, उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की हार है। ये भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की मुंहतोड़ हार है। इसके साथ ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें एक लड़का सिर पर समाजवादी टोपी और कमर में सपा का झंडा लगाकर डांस करता दिख रहा है।