
पीड़िता के परिवार वालो को भगाया
गोसाईगंज कोतवाली में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि आरोपी भी नाबालिग बताया गया है। ऐसे में किशोर न्यायालय की गाइडलाइन के मुताबिक किशोर से पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
कस्बा निवासी किशोरी के मुताबिक करीब एक साल पहले सठवारा निवासी किशोर से व्हाट्सएप चैटिंग शुरू हुई थी । दोनों के बीच काफी वक्त तक बात होती रही। व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान आरोपी ने किशोरी को पसंद करने की बात कहते हुए, शादी का प्रस्ताव रखा। फिर दोनों की मुलाकात होने लगी। ये सिलसिला चलता रहा, कुछ समय पहले आरोपी ने घूमने के बहाने किशोरी को बुलाया और एक होटल में ले जाकर किशोर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद किशोरी के साथ गलत काम किया। विरोध करने पर आरोपी ने जल्द ही शादी करने की बात कही। इसके बाद भी आरोपी लगातार यौन शोषण करता रहा।
पीड़िता के परिवार वालो को भगाया , दर्ज कोई सूचना
जब मामला बढ़ने किशोरी ने शादी का दबाव बनाया लेकिन आरोपी मुकर गया। फिर पीड़िता परिवार वालों संग आरोपी के घर पहुंची। जहां किशोर के भाइयों ने धमकी देते हुए किशोरी और इसके पिता को भगा दिया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया है। वहीं किशोर से भी पूछताछ की जा रही है।
Published on:
10 Jun 2023 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
