7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिसंबर को सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम बढ़े, जानें यूपी में क्या है गोल्ड के रेट

Gold Price: सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav) भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं आज क्या है भाव।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Dec 03, 2024

sone ka Bhav, chandi ka bhav, sona sasta kab hoga, sasta sona, Gold price, UP Gold price today, Gold rate today, Silver rate today, 1 December ​ 2024, sone ka rate, sone chandi ka bhav, sone ka bhav, Chandi ka bhav, Lucknow Silver Rate, Gold price today, Silver price today, gold and silver prices, Precious metal market in Lucknow, Changes in gold and silver rates, up news, up news

Gold And Silver Rates

Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में (सोना-चांदी का भाव) आज उतार-चढ़ाव देखा गया है। देश में आज 22 कैरेट सोने का भाव 71, 650 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह बीते दिन 71, 050 था। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज 77,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो पिछले दिन 77,500 रुपये था।

लखनऊ में सोने के दाम (Gold Price in Lucknow)

लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना 71, 040 रुपये प्रति प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 77,490 रुपये है। वहीं, गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Price in Ghaziabad) 71, 040 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम 77,490 रुपये है।

नोएडा में 22 और 24 कैरेट सोने का भाव

नोएडा में 22 कैरेट सोने का दाम (Gold Price in Noida) 71, 040 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरट सोने का दाम
77,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

लखनऊ में 1 किलो चांदी की कीमत (Silver Price in Lucknow)

चांदी के भाव में भी आज बदलाव हुआ है। लखनऊ में आज एक किलो चांदी का रेट 91,900 रुपये है, जो कल 91,000 रुपये था। बता दें, सोने की ये दरें सांकेतिक हैं। इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें:नाबालिग पीड़िता ने बेटी को दिया जन्म, होगी डीएनए जांच, आरोपी जेल में

ऐसे जाने सोने-चांदी का भाव

सोने की ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही समय में SMS से भाव के बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।