6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निवेश करने का है अच्छा मौका, रियल एस्टेट की तुलना में सोना दे रहा अधिक रिटर्न, जानें नया रेट

- बजट के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Feb 05, 2021

1_6.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं या फिर सोने में निवेश करना चाहते हैं तो पहले पता सोने के भाव जरूर पता कर लें। लखनऊ सर्राफा व्यापारी के अनुसार एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 135 रुपए की तेजी के साथ 46850 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला है। इस दौरान इसने 46831 रुपए का न्यूनतम और 46933 रुपए का उच्चतम स्तर छू लिया है। दोपहर 12 बजे यह 184 रुपए की तेजी के साथ 46899 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। जून डिलीवरी वाला सोना भी 136 रुपए की तेजी के साथ 46978 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। मार्च डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 66818 रुपए प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी और यह 67205 रुपए प्रति किलो के भाव पर खुली। दोपहर 12 बजे यह 832 रुपए की तेजी के साथ 67650 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। मई डिलीवरी वाली चांदी भी 743 रुपए की तेजी के साथ 68744 रुपए प्रति किलो के भाव पर रही।

लखनऊ सोना व्यापारी का कहना है कि वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है। सोना 322 रुपए घटकर 47,135 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोना 47,457 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी भी 972 रुपए गिरकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी की कीमत 68,142 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट कारोबार कर रही थी।

रियल एस्टेट की तुलना में सोने ने काफी अधिक रिटर्न दिया है। रियल एस्टेट की कीमतों में पिछले कुछ समय से ठहराव आ गया है। होम प्राइस इंडेक्स 2020-21 की दूसरी तिमाही में 1.1 फीसदी बढ़ा जबकि उससे पिछली तिमाही में यह 2.8 फीसदी और पिछले साल की समान तिमाही में 3.3 फीसदी बढ़ा था। 2020 में गोल्ड ने सभी एसेट क्लास में सबसे अच्छा रिटर्न दिया। इसने शेयर और रियल एस्टेट से अच्छा रिटर्न दिया। पिछले साल बीएसई सेंसेक्स ने 15.75 फीसदी रिटर्न दिया।

ये भी पढ़ें - अधिकतम मूल्य से 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, जानिए आज का भाव

सोने की कीमतों में आएगी तेजी

दुनियाभर में प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती करके इस लगभग जीरो कर दिया है और कम से कम अगले एक साल तक ये इसी स्तर पर रहेगा। साथ ही मार्केट में लिक्विडिटी मुहैया कराने के लिए भी सेंट्रल बैंक्स आक्रामक रुख दिखा रहे हैं। इन सबका इकॉनमी पर असर होगा और इससे सोने की कीमतों में तेजी आएगी। दुनियाभर में लिक्विडिटी पुश से सोने की कीमतें बढ़ेंगी।