scriptGold Silver Price: मार्च के अंत तक सोना पहुंचेगा 70 हजार प्रति दस ग्राम, देखिए बड़ा बदलाव | Gold will reach 70 thousand per ten grams by end of March, see big change | Patrika News
लखनऊ

Gold Silver Price: मार्च के अंत तक सोना पहुंचेगा 70 हजार प्रति दस ग्राम, देखिए बड़ा बदलाव

Gold Silver Price: चांदी के भी दामों में प्रति किलो 10 से 15 हजार रुपये का होगा इजाफा.

लखनऊMar 07, 2024 / 08:18 am

Ritesh Singh

Gold and Silver

Gold and Silver

Gold and Silver: सोने की कीमतों में एक दम से उछाल आया है। एक दिन में सोने की कीमत 700 रुपये बढ़ी है। जिस सोने के दाम सोमवार तक 66,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। (Gold and Silver Update) उसका दाम 66,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सर्राफा कारोबारियों की माने तो मार्च के अंतिम सप्ताह तक सोने के दामों में और इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें

सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारियों ने किया फसलों का सर्वे

सोना की कीमत 70 हजार रुपये दस ग्राम तक जा सकती है। इसके अलावा चांदी के दाम भी बढ़ने की सम्भावना जताई जा रही है। चांदी के दामों में भी प्रति किलो 10 से 15 हजार रुपये बढ़ेंगे। चौक सर्राफा एसोसिएशन से जुड़े विनोद महेश्वरी ने बताया कि इस समय शादियों का सीजन के चलते भी बढ़ा है। उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक सोने और चांदी के दामों में बढोत्तरी होगी।
( Gold Silver Price) वर्ष रुपये दस ग्राम
2014 28,006
2015 26,343
2016 28,623
2017 29.667
2018 31,438
2019 35,220
2020 48,650
2021 50,045
2022 52,950
2023 65,000
2024 66,900

यह भी पढ़ें

बस यात्रियों के लिए खुशखबरी: होली पर दस फीसदी किराए में छूट

Hindi News/ Lucknow / Gold Silver Price: मार्च के अंत तक सोना पहुंचेगा 70 हजार प्रति दस ग्राम, देखिए बड़ा बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो