लखनऊ और गाजियाबाद के DM बन सकते हैं कमिश्नर
जानकारी के मुताबिक, जिन आईएएस अधिकारियों को प्रमोट करने की बात चल रही है, उनमें 2000, 2009, 2012 और 2021 बैच के अधिकारी शामिल हैं। कमिश्नर बनाए जाने वाले लिस्ट में लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार,
गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह समेत 3 अन्य जिलों के जिलाधिकारी के नाम शामिल हैं।
किसे किस रैंक पर मिल सकता है प्रमोशन?
NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार 2000 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव तो 2009 बैच के अफसरों को सचिव रैंक पर प्रमोट कर सकती है। 2012 बैच के 51 आईएएस अधिकारियों की 13 साल की सर्विस पूरी होने पर उन्हें सिलेक्शन ग्रेड दिया जा सकता है। 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को सीनियर टाइम स्केल दिया जा सकता है। 2009 बैच के अफसरों को भी मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
2009 बैच के अधिकारियों को जल्द ही नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है। इन अफसरों को विशेष सचिव और जिलाधिकारी (डीएम) रैंक से सचिव और कमिश्नर पद पर प्रमोट किया जाने की संभावना है। इस सूची में पांच जिलों के वर्तमान डीएम भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, वाराणसी के डीएम और आईएएस एस राजलिंगम और गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह का नाम शामिल है। इसके साथ ही इसके साथ ही मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह द्वितीय को भी प्रमोशन का लाभ मिल सकता है।