
लखनऊ से आनंद विहार के बीच 10 मई एक बार फिर से एसी डबल डेकर ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी। रेलवे बोर्ड ने एसी डबल डेकर ट्रेन को सप्ताह में चार दिन चलाने का आदेश जारी किया है। डबल डेकर के रिजर्वेशन सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) शीघ्र शुरू करेगा। लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर है।
बाड़मेर-दिल्ली बाड़मेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस का बदला नाम
उत्तरी रेलवे लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने बताया कि, इस ट्रेन का संचालन 10 मई से किया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या और गोरखपुर के बीच दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी का भी संचालन किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे ने एक ट्रेन का नाम भी बदला है। रेलवे ने बताया कि अब बाड़मेर-दिल्ली बाड़मेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस मैलानी एक्सप्रेस (Malani Express) के नाम से चलेगी।
एसी डबल डेकर ट्रेन का लखनऊ टाइम
रेलवे ने बताया कि, ट्रेन नंबर 12583 डबल डेकर एसी ट्रेन 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी। लखनऊ जंक्शन से डबल डेकर ट्रेन सुबह 4.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 8.23 बजे बरेली, 10 बजे मुरादाबाद, दोपहर 12.21 बजे गाजियाबाद होकर 12.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
एसी डबल डेकर ट्रेन का आनंद विहार टाइम
एसी डबल डेकर ट्रेन नम्बर 12584 ट्रेन 10 मई से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार दोपहर 2.05 आनंद विहार से रवाना होगी।। यह ट्रेन दोपहर 2.33 बजे गाजियाबाद, मुरादाबाद शाम 4.50 बजे, बरेली शाम 8:22 बजे होकर लखनऊ जंक्शन रात 10.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 10 बोगियां होंगी। एसी डबल डेकर ट्रेन नम्बर की एक बोगी की लागत 2.86 करोड़ रुपए है।
Published on:
28 Apr 2022 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
