7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! देशी गाय खरीदने पर मिल सकेगी 12 लाख तक की छूट, जानिए क्या है नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने गाय पालने वालों की आय में वृद्धि करने और देशी नस्ल के गायों के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से 'नन्द बाबा दुग्ध मिशन' योजना की शुरुआत की है। यह योजना 1 नवंबर से 30 नवंबर तक लागू होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Nov 09, 2024

Nand Baba Dugdh Mission Yojna

नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के तहत विशेष रूप से देशी गायों की खरीददारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को गायों की खरीदारी के लिए 10 देशी नस्लों का चयन किया गया है।

क्या है नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना

नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के तहत यदि कोई लाभार्थी देशी गाय की डेरी खोलना चाहता है तो उसे पशुपालन विभाग से 11 लाख 80 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा। इस अनुदान राशि को लाभार्थी को 50% अनुदान के रूप में मिलेगा, जबकि योजना की कुल लागत 23 लाख 60 हजार रुपये होगी। योजना के तहत लाभार्थी को 15% राशि खुद निवेश करनी होगी, जबकि शेष 35% राशि बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में गायों की नस्ल सुधारना और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में तीन महीने की देरी, जानिए कब तक पूरा होगा काम

केवल चार लाभार्थियों को ही मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ केवल चार लाभार्थियों को ही मिलेगा, जिन्हें ई-लॉटरी द्वारा चयनित किया जाएगा। इसके लिए आवेदकों को विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और साथ ही हार्ड कॉपी भी विभाग में जमा करनी होगी। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विभाग ने एक विशेष टीम का गठन किया है जिसमें सीडीओ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बैंक अधिकारी और दुग्धशाला विकास अधिकारी शामिल हैं।

क्या है इस योजना का उद्देश्य?

सरकार इस योजना के जरिए देशी गायों की संख्या में वृद्धि करना चाहती है साथ ही पशुपालकों की आय में भी सुधार लाना चाहती है। यह योजना पशुपालकों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक होगी। इससे प्रदेश में दूध उत्पादन की गुणवत्ता में भी सुधार की संभावना है।