
सब्जी और फल का एसी आउटलेट खोलें, 15 लाख की लागत में 7.5 लाख का अनुदान देगी सरकार
अब किसान भी सब्जी और फल का एसी आउटलेट खोल सकते हैं। और अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते हैं। केंद्रीय सरकार की इस योजना के तहत जहां यूपी के किसानों को रोजगार मिलेगा वहीं सब्जी, फल और अनाज का भंडारण बेहद आसानी, बिना खराब हुए एक लम्बे समय तक हो सकेगा। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत एसी रिटेल आउटलेट के संस्थापना के लिए तय कुल इकाई लागत 15 लाख रुपए का व्यक्तिगत किसान या उद्यमी के लिए 50 प्रतिशत और एफपीओ या एफपीसी के लिए 75 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। मतलब 15 लाख की लागत की योजना के लिए 50 फीसद यानि की 7.5 लाख रुपए का सरकार अनुदान देगी।
देश का बागवानी बोर्ड कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2021 के माध्यम से किसानों को अब 35 फीसद से लेकर 50 फीसद तक सहायता देता है। भारत सब्जी, फल और अनाज उत्पादक के मामले मे दुनिया मे दूसरे नंबर है फिर भी यूपी सहित पूरे देश के किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। पर इस योजना के तहत अब यह सुलभ हो जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान, किसान समूह, उद्यमी, या सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई हो या सहकारी संस्था, पंजीकृत सोसायटी इत्यादि इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
कौन ले सकता है लाभ -
कोई भी किसान
आम देश का नागरिक
कोई भी फर्म
किसान उत्पादक संगठन
सहकारी समिति
कम्पनीया
कोई भी एनजीओ (NGO)
आवश्यक दस्तावेज-
भूमि के कागज (स्वामित्व)
बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी पत्र (आवेदन से पूर्व)
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट
कोल्ड स्टोरेज के लिए मान्य मेप
व्यक्तिगत सत्यापन कागज(आधार, पेन,फोटो)
आवेदन केसे करे -
सबसे पहले किसान या किसी भी को बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी पत्र लें। योजना का आवेदन ऑनलाइन करना होता है जो राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की इस http://nhb.gov.in/OnlineApplication/RegistrationForm.aspx साइट से आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसके माध्यम से अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है।
Published on:
07 Jan 2022 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
