22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर ढाबा खोलने पर 20 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार, सरकारी मानकों के अनुसार होंगी सुविधाएं

ढाबा खोलने वालों को मिलेगी 20 फीसदी सब्सिडी, ये है तरीका, पढ़ें नियमप्रदेश में पर्यटन को एक नया रूप देने के लिए नीति संशोधित की गई है। हाईवे पर आधुनिक सुख सुविधाओं वाला ढाबा खोलने वालों को सरकार ने सब्सिडी देने का निर्णय किया है।

2 min read
Google source verification
highway_dhaba.jpg

Highway Dhaba File Photo

ढाबा खोलने वालों को मिलेगी 20 फीसदी सब्सिडी, ये है तरीका, पढ़ें नियमप्रदेश में पर्यटन को एक नया रूप देने के लिए नीति संशोधित की गई है। हाईवे पर आधुनिक सुख सुविधाओं वाला ढाबा खोलने वालों को सरकार ने सब्सिडी देने का निर्णय किया है। निवेश की राशि का 20 फीसदी सब्सिडी सरकार देगी। इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राज्यमार्ग या जिले की प्रमुख सड़कों या सड़कों से 100 मीटर के दायरे में खुलने वाले ढाबों को मदद मिलेगी। ढाबे में सरकारी मानकों के मुताबिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। हाईवे पर ढाबा खोलने वालों को सरकारी की तरफ से सब्सि़डी दी जाएगी मगर उसके लिए 10 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसके लिए पर्यटन-नीति 2018 में संशोधन करते हुए व्यवस्था की गई है। मसलनस 500 वर्ग मीटर में जन सुविधाओं को स्थापित करना होगा। इसमें कार, पर्यटक, कोच या बस की पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए।

कैंपिंग साइट में भी मदद

राज्य सरकार कैरावन (पर्यटन के लिए विशेष तौर पर विकसित वाहन) के लिए भी सरकार 20 फीसदी अधिकतम 20 लाख रुपये की सरकारी मदद करेगी। इसमें दो लोगों के लिए सोफा-बिस्तर समेत टॉयलेट, किचन, टीवी, माइक्रोवेव, हैण्ड शॉवर, जीपीएस समेत अन्य पर्यटक सुविधाएं शामिल रहेंगी। 20 व्यक्तियों के लिए टेंट आवास क्षमता के लिए भी मदद दी जाएगी। 200 वर्गमीटर में सभी टेंटों में अटैच टॉयलेट अनिवार्य है। 200 वर्ग मीटर में मनोरंजन, विश्राम, लॉकर, बिजली, पानी के साथ अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। न्यूनतम 20 लाख की योजना में 25 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की क्लास की तैयारियों में जुटे योगी मंत्रिमंडल के सदस्य, जनकल्याणकारी योजनाओं की बन रही है सूची

20 व्यक्तियों के लिए टेंट आवास क्षमता

20 व्यक्तियों के लिए टेंट आवास क्षमता के लिए भी मदद की जाएगी। 200 वर्ग मीटर में सभी टेंटों में शौचालय होंगे। इसके साथ ही मनोरंजन, विश्राम, लॉकर बिजली, पानी के साथ अन्य सुविधाएं होनी चाहिए।