7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government’s Big Action:110 अवैध मदरसे सील, बड़ी कार्रवाई से खलबली

Government's Big Action:कुछ ही दिनों के भीतर राज्य में 110 अवैध मदरसे सील कर दिए गए हैं। पिछले दो दिन के भीतर ही राज्य में करीब 40 मदरसे सील किए गए हैं। सरकार के इस बड़े एक्शन से हड़कंप मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 21, 2025

110 illegal madrasas have been sealed in Uttarakhand

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार एक माह के भीतर 110 अवैध मदरसे सील कर चुकी है

Government's Big Action:अवैध मदरसों के खिलाफ सरकार का एक्शन जारी है। गुरुवार को भी प्रशासन और पुलिस टीम ने उत्तराखंड के यूसए नगर में 16 अवैध मदरसे सील किए हैं। कल रुद्रपुर में प्रशासन, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से चार मदरसों को सील किया। किच्छा में आठ मदरसों को सील किया गया। मंगलवार और बुधवार को चले अभियान में कुल 33 मदरसे सील किए गए थे। यूएस नगर जिले में अब तक तीन दिन के अभियान में जिले में 49 मदरसों को सील किया जा चुका है। वहीं हरिद्वार में दो को सील कर दिया गया। एक माह के भीतर राज्य में 110 अवैध मदरसों पर कार्रवाई हुई है।गुरुवार को एसडीएम मनीष बिष्ट, तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटोला, शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों और पुलिस टीम ने मदरसों की जांच की। तहसीलदार के मुताबिक जांच के दौरान कच्ची खमरिया, ग्राम बडौरा, मल्सी और कुरैया में एक-एक मदरसे को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि मदरसों की जांच में स्थायी और अस्थायी मान्यता न होना, सोसायटी रजिस्ट्रेशन न होना, भूमि से संबंधित आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाना, बिना कनेक्शन के बिजली का प्रयोग, सरकारी भूमि पर कब्जा जैसी खामियां मिली हैं। उत्तराखंड में एक माह के भीतर धामी सरकार 110 अवैध मदरसे सील कर चुकी है।

सीएम धामी का साफ संदेश

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान से हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिनों प्रशासन ने देहरादून में भी कई अवैध मदरसे सील किए थे। इसके अलावा हरिद्वार में भी 16 अवैध मदरसों पर ताले जड़ दिए गएहैं। दून में हुई कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समाज ने हंगामा भी काटा था। साथ ही कलक्ट्रेट का घेराव भी किया था। बता दें कि सीएम पुष्कर धामी के निर्देश पर पिछले एक महीने से प्रदेश भर में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। यह मदरसे बिना सरकार की अनुमति के संचालित हो रहे थे। प्रशासन को इस बात की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं की इतने बड़े पैमाने पर अवैध मदरसों के पीछे किसका हाथ है। सीएम का संदेश साफ है कि जो भी धर्म की आड़ में अवैध गतिविधियों में संलिप्त होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-मदरसों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को बोर्ड अध्यक्ष कासमी ने ठहराया सही