
मशीन से अनाज निकालता शख्स
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब फ्री राशन पाने के लिए दुकानों पर लोगों को लम्बी कतार में नहीं लगना पड़ेगा और न ही घटतौली की जा सकेगी। एटीएम से जैसे पैसा निकलता है ठीक उसी तरह अब अनाज भी निकलेगा। कुल मिलाकर लोगों को इससे जल्दी राशन मिल सकेगा और समय की भी बचत होगी। इस एटीएम को अन्नपूर्ति एटीएम का नाम दिया गया है। इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी जल्द ही ग्रेन एटीएम को लगाया जाएगा। यह उत्तर प्रदेश सरकार की पायलट स्कीम है।
लखनऊ में पहला ग्रेन एटीेएम
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में पहले ग्रेन एटीएम का उद्धाटन 17 मार्च को लखनऊ के हसमगंज में किया गया है। यहां राशन की दुकान चलाने वाले पंकज गिरि ने ग्रेन एटीएम लगवाया है। उनका कहना है कि इस एटीएम के लगने के बाद से जो दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतार लगती थी, अब उससे छुटकारा मिल सकेगा। लोगों को इससे जल्दी अनाज भी मिल पाएगा।
देश में 9 जगहों पर लगा है ग्रेन एटीएम
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में इससे पूर्व वारणसी और गोरखपुर में भी अन्नपूर्ति एटीएम लगाया गया है। देश भर में लगभग 9 स्थानों पर ग्रेन एटीएम लगाए जा चुके हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) देशभर में संचालित की जा रही है और इसका फायदा 80 करोड़ से अधिक लोगों को हो रहा है। इस स्कीम के तहत राशन कार्ड पर यूनिट के हिसाब से प्रति यूनिट पर 5 किलोग्राम अनाज दिया जाता है। राशन वितरण में घटतौली होने और लाभार्थी को राशन की मात्रा कम मिलने की शिकायतों को रोकने के लिए सरकार ग्रेन एटीएम लेकर आई है।
Published on:
18 Mar 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
