12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में ऑक्सीजन टैंकर लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार, यूपी पुलिस करेगी पॉयलटिंग

ग्रीन कॉरिडोर के तहत पुलिस कई रूटों पर पायलटिंग करेगी। जहां से यह टैंकर गुजरेंगे वहां को चौकी इंचार्जों से संपर्क साझा कर रास्ता खाली कराएंगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Apr 23, 2021

oxygentanker.jpg

oxygen

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन (Oxygen supply in up) की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए बड़े लेवल पर तैयारियां की जा चुकी हैं। अन्य राज्यों से ऑक्सीजन के टैंकर लाए जाने की रणनीति तैयार है। यूपी पुलिस ने इसके सुगम आगमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया है, जिससे यह टैंकर लखनऊ के अस्पतालों व एजेंसियों तक पहुंच सकें और यहां से दूसरे जिलों में भेजी जा सके। ग्रीन कॉरिडोर के तहत पुलिस कई रूटों पर पायलटिंग करेगी। जहां से यह टैंकर गुजरेंगे वहां को चौकी इंचार्जों से संपर्क साझा कर रास्ता खाली कराएंगी। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक को भी रोका जाएगा। डीसीपी यातायात ख्याति गर्ग की निगरानी में तैयारी पूरी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, विधायक, जिलाध्यक्ष, नेता का हुआ निधन, वीकेंड लॉकडाउन शुरू

डीसीपी की मानें तो सभी टैंकर चालकों के नंबर ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में दे दिए गए हैं। यह टैंकर कानपुर, सीतापुर, फैजाबाद, रायबरेली, सुल्तानपुर रोड समेत अन्य मार्गों के बार्डर से गुजरेंगी। पुलिस की पॉलीगन, मोबाइल बाइक व यातायात पुलिस के टीएसआई व टीआई टैंकरों को लेकर एक जिले से दूसरे जिले की सीमा तक सुरक्षित पहुंचाएंगे। बार्डर पर पहुंचते ही चालक व वहां पर तैनात पुलिसकर्मी इसकी सूचना देंगे। रूट के थानों को इसके लिए अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। वहीं गुरुवार को डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बोकारो जाने वाले तीन टैंकरों की पॉयलटिंग की और उन्हें वीआइपी रोड के रास्ते रायबरेली रोड के बार्डर पर सुरक्षित पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- कानपुरः हैलट अस्पताल में सीनियर डॉक्टर गायब, जूनियर डॉक्टर कर रहे इलाज, डीएम ने जताई नाराजगी

यह होगा रूट-
- आगरा एक्सप्रेस-वे से अयोध्या जाने वाले वाहनों को वाया पारा, बाराबिरवा चौराहा, पकरी पुल, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, उतरेटिया अंडर पास से शहीद पथ, कमता तिराहा से चिनहट होकर ले जाया जाएगा।
- रायबरेली, प्रयागराज को जाने वाले वाहनों को पारा, बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, रायबरेली रोड के रास्ते ले जाया जाएगा।
- सुल्तानपुर जाने वाले पारा, बाराबिरवा चौराहा, बांग्ला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा व उतरेठिया चौराहा अंडरपास से शहीद पथ अहिमामऊ के रास्ते जाएंगे।

कानपुर रोड से आने वाले टैंकरों के लिए
- अयोध्या जाने वाले वाहन शहीद पथ मोड़, शहीद पथ कमता तिराहा से फैजाबाद रोड के रास्ते होकर गुजरेंगे
- रायबरेली प्रयागराज जाने वाले वाहन वाया शहीद पथ, उतरेटिया चौराहा अंडर पास से रायबरेली रोड के रास्ते होकर गुजरेंगे
- सुल्तानपुर की तरफ जाने वाले वाहन वाया शहीद पथ, अहिमामऊ चौराहा अंडर पास से सुल्तानपुर रोड से होकर गुजरेंगे

सीतापुर रोड से आने वाले टैंकरों के लिए
- अयोध्या जाने वाले वाहन वाया रिंग रोड कामता से फैजाबाद रोड के रास्ते जाएंगे।
- सुल्तानपुर को जाने वाले वाहन रिंग रोड कमता से शहीद पथ, अहिमामऊ के रास्ते जाएंगे।
- रायबरेली और प्रयागराज को जाने वाले रिंग रोड कमता शहीद पथ से रायबरेली रोड के रास्ते जाएंगे।