6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST : इन 14 चीजों पर नहीं लगेगी जीएसटी सरकार ने बताया बचने का राज, जनता खुश

यूपी की जनता ने राहत की सांस ली। केन्द्र सरकार ने 14 आवश्यक वस्तुओं के दामों में कमी का एक रास्ता सुझाया है। केंद्र सरकार ने कहाकि, लिस्ट में मौजूद सभी 14 चीजों को यदि खुला बेचा जाएगा, अर्थात बिना पैकिंग के बेचा जाएगा तो उन पर जीएसटी की कोई भी दर लागू नहीं होगी।

2 min read
Google source verification
gst.jpg

यूपी की जनता ने राहत की सांस ली। केन्द्र सरकार ने 14 आवश्यक वस्तुओं के दामों में कमी का एक रास्ता सुझाया है। केंद्र सरकार ने कहाकि, लिस्ट में मौजूद सभी 14 चीजों को यदि खुला बेचा जाएगा, अर्थात बिना पैकिंग के बेचा जाएगा तो उन पर जीएसटी की कोई भी दर लागू नहीं होगी। इस सूचना के बाद यूपी सहित देश की जनता ने भारी राहत महसूस करते हुए सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की है। 18 जुलाई जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक में दाल, गेहूं, बाजरा, चावल, सूजी और दही/लस्सी जैसी रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर सरकार ने 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया है। जिसे वजह से जनता में भारी नाराजगी थी। पर इस फैसले के बाद यूपी के जनता के चेहरे खिल उठे हैं।

खुला बेचा जाएगा तो जीएसटी नहीं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 19 जुलाई को एक लिस्ट शेयर करते हुए बताया कि, लिस्ट में मौजूद सभी 14 चीजों को यदि खुला बेचा जाएगा। मतलब पैकिंग नहीं होगी तो उन पर जीएसटी की कोई भी दर लागू नहीं होगी। इसमें दाल, गेहूं, ओट्स, राई, बाजरा, चावल, आटा, सूजी, बेसन,पफ्ड चावल, दही/लस्सी जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - GST : सावन के पहले सोमवार को लगा जोर का झटका, यूपी में दूध के बढ़े दाम से भौचक्क हुई जनता

प्री-पैक्ड और लेबल्ड पर लागू है जीएसटी

वित्त मंत्री ने दी जानकारी, यह जीएसटी केवल उन्हीं उत्पादों पर लागू है जो प्री-पैक्ड और लेबल्ड हैं। इसके साथ ही मंत्री ने ट्वीट्स के जरिए बताया कि, बैठक में दाल, अनाज, आटा जैसे विशिष्ट खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के फैसले पर पुनर्विचार करने की सिफारिश की है। हालांकि काफी गलतफहमियां फैली है। यहां तथ्यों को सामने लाने की कोशिश है।

यह भी पढ़ें - भाजपा सरकार को वरुण गांधी ने दिखाया आईना बोले, हम राहत के समय कर रहे आहत