
Gyanvapi case ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग(Shivling) मिलने के दावे सहित सभी मुद्दों पर आपत्ति तलब का निपटाने और कमीशन की रिपोर्ट जमा करने के लिए अदालत ने 19 मई की तिथि तय की है। बुधवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर के चेंबर में न्यायिक प्रक्रिया पूरी की गई। वादी पक्ष की ज्ञानवापी मस्जिद(gyanvapi) के वजूखाना और शौचालय को हटाने की मांग प्रतिवादी पक्ष की आपत्ति पर सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी। इसके साथ ही अदालत ने 19 मई को ही कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया गया है।
चेंबर में हुई सुनवाई
Gyanvapi case बुधवार दोपहर में सिविल जज सीनियर डिवीजन के चेंबर में हुई न्याय प्रक्रिया में अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी ने समय अभाव और व्यस्तता का हवाला देते हुए वादी पक्ष की मांग पर आपत्ति दाखिल करने के लिए 2 दिन का समय मांगा गया। वादी पक्ष ने मंगलवार को वजूस्थल पर शिवलिंग मिलने वाली जगह के नीचे चुनी गई दीवारों के तहखाने को तोड़कर कमीशन की कार्यवाही के लिए आवेदन किया।
ये किया गया आवेदन
वादी पक्ष की ओर से बुधवार को एक और आवेदन किया गया। इसमें 6 व 7 मई को हुई कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट हटाए गए अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के माध्यम से जमा करने की मांग की गई। इस पर भी अदालत ने डीसीजी और अंजुमन इंतजामियां से आपत्ति मांगी है। साथ ही डीजीसी सिविल महेंद्र प्रसाद पांडे ने एक आवेदन देकर मछलियों को संरक्षित रखने और वजू स्थल व शौचालय हटाने के लिए मंगलवार को दिए गए आवेदन के निस्तारण का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें: मौका: मात्र 4.51 लाख रुपये मे खरीदें बेहतरीन आवास, पार्क व झूले की मिल रही सुविधा
Updated on:
19 May 2022 08:58 am
Published on:
19 May 2022 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
