3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, 75 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के सभी 75 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 22, 2023

rain.jpg

यूपी में लगातार तीन दिनों से तेज धूप निकल रही थी। इस बीच मौसम ने करवट ले ली। नोएडा से लेकर अयोध्या तक आसामान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाए चल रही है। वहीं कानपुर में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इससे ठंड बढ़ने के आसार हो हैं।

कानपुर उन्नाव में सुबह बारिश हुई। इसके बाद धूप निकली फिर बादल छा गए। वहां लखनऊ का भी इसी तरह से हाल रहा है। यहां पर न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री रिकॉर्ड गया।

यह भी पढ़ें: संभल: चलती ट्रेन में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाला आरोपी टीटीई गिरफ्तार
23 जनवरी से मौसम में होगा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी से मौसम में एकबार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। ठंड एक बार फिर करवट लेगी। दिन में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं, 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए कई इलाकों में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में ओला पड़ने की है संभावना

हालांकि, IMD ने 24 और 25 जनवरी के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, गाजियाबाद, नोएडा समेत 75 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले बदली रहेगी और हल्की बारिश संभव है।
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल- श्रीरामचरितमानस में सब बकवास है, इसे बैन कर देना चाहिए