
Meteorological department alert
लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, और अलीगढ़ जिले में मौसम विभाग ने 3 जनवरी से 5 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। हालांकि दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के वक्त सर्द हवाओं के चलने से ठंड से राहत नहीं मिल रही है। 3 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक अधिक था।
न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक कम रहा। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व एवं प्रभारी अधिकारी आपदा मीनू राणा ने बताया है कि प्रदेश में पांच फरवरी तक झंझावात या मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में 250-260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। 5 फरवरी को प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं एवं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
इन जिलों में घना कोहरा
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल एवं आसपास इलाकों में कोहरा होने की संभावना है।
इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
Published on:
05 Feb 2024 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
