
Hajj 2022 news update today: हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले बुजुर्गों की उम्मीदों पर झटका लग गया है। सऊदी अरब सरकार ने 65 साल से अधिक उम्र के हज यात्रियों पर रोक लगा दी है। ऐसे में प्रदेश से बुजुर्ग श्रेणी के करीब 300 से अधिक आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
ये है अपडेट
Hajj 2022 news update today: सऊदी अरब सरकार की ओर से हज के लिए नई गाइडलाइन जारी होने के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक 20 अप्रैल 2022 तक अधिकतम 65 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे आवेदक की हज यात्रा रोक दी जाएगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक आवेदक की कोविड-19 आईटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही वाहन यात्रा पर जा सकेंगे। यह रिपोर्ट रवानगी के 72 घंटा पहले की मान जाएगी। प्रदेश से 65 साल से ऊपर के बुजुर्ग श्रेणी में करीब 372 आवेदन हुए हैं जिन्हें अब निरस्त किया जा सकता है।
नई गाइडलाइन
नई गाइडलाइन के तहत दिए गए फैसले के बाद अब हज यात्रा के लिए बुजुर्ग यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है सऊदी अरब सरकार की ओर से लगाई गई रोक के बाद 65 वर्ष से अधिक के बालों जो हज यात्रा करना चाहते थे कि उम्मीदों पर पानी भर गया है।
अभी भी कर सकते हैं आवेदन
हज आवेदन की कम संख्या को देखते हुए नई गाइडलाइन में आवेदकों को एक और मौका दिया गया है। हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले अब 22 अप्रैल तक हज कमेटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के बाद उनके प्रपत्र की जांच की जाएगी। सभी कंडीशन को पूरा करने वालों को हज यात्रा पर जाने का मौका दिया जाएगा।
Updated on:
11 Apr 2022 12:58 pm
Published on:
11 Apr 2022 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
