29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब… 25 रोटी, 1 थाली चावल, 2 कटोरी दाल और सब्जी खाने से आई सुस्ती, ड्यूटी के दौरान सोने पर हेड कांस्टेबल का स्पष्टीकरण

लखनऊ के एक हेड कांस्टेबल ने लापरवाही के मामले में स्पष्टीकरण मांगे जाने पर ऐसी साफगोई से जवाब दिया कि वह वायरल गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Oct 12, 2022

head-constable-clarifies-that-he-took-lot-of-food-so-he-was-sleep-on-duty.jpg

उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में आए दिन ड्यूटी में लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी लखनऊ के एक हेड कांस्टेबल से लापरवाही करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वह वायरल हो गया है। उन्होंने ड्यूटी के दौरान सोते पाए जान पर जवाब में लिखा कि साहब... सुबह के खाने में 25 रोटी, 1 थाली चावल, 2 कटोरी दाल और 1 कटोरी सब्जी खाने में खाया था। इसलिए प्राथी को सुस्ती आ गई थी और मैं सो गया था। भविष्य में आगे से कभी इतनी मात्रा में भोजन नहीं करूंगा। पुलिस विभाग की तरफ से मांगा गया यह स्पष्टिकरण अब तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह मामला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुल्तानपुर का है। लखनऊ से सोमवार को हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ट्रेनिंग के लिए पीटीसी सुल्तानपुर गए थे। प्रशिक्षण के दौरान हेड कांस्टेबल राम शरीफ सोते हुए पाए गए थे। उनके इस कार्य को मर्यादा के विपरीत बताया गया और घोर लापरवाही मानकर पीटीसी के टोली कमांडर की तरफ से हेड कांस्टेबल राम शरीफ से जवाब तलक किया गया।

यह भी पढ़े - बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे को भेजा जेल, नाम बदलकर रह रहा था लखनऊ में

बेहद साफगोई से दिया स्पष्टीकरण

राम शरीफ यादव ने जिस साफगोई से अपना स्पष्टीकरण दिया वह बेहद चौंकाने वाला है। पीटीसी के टोली कमांडर के सवाल के जवाब में हेड कांस्टेबल राम शरीफ ने लिखा कि प्रार्थी साेमवार को लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए पीटीसी सुल्तानपुर रवाना हुआ था। प्रार्थी को यहां तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। शाम तक थका हारा सुल्तानपुर पहुंचा।

यह भी पढ़े - पूर्व सपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- ...तो हर घर में होगा मदरसा

शाम को पेट नहीं भरा

शाम को सही भोजन नहीं मिलने के कारण पेट नहीं भरा था। इसलिए सुबह के भोजन में 25 रोटी, 1 थाली चावल, 2 कटोरी दाल और 1 कटोरी सब्जी खाने में खाया था। इसलिए प्राथी को सुस्ती आ गई थी और मैं सो गया था। भविष्य में आगे से कभी इतनी मात्रा में भोजन नहीं करूंगा।

Story Loader