
उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में आए दिन ड्यूटी में लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी लखनऊ के एक हेड कांस्टेबल से लापरवाही करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वह वायरल हो गया है। उन्होंने ड्यूटी के दौरान सोते पाए जान पर जवाब में लिखा कि साहब... सुबह के खाने में 25 रोटी, 1 थाली चावल, 2 कटोरी दाल और 1 कटोरी सब्जी खाने में खाया था। इसलिए प्राथी को सुस्ती आ गई थी और मैं सो गया था। भविष्य में आगे से कभी इतनी मात्रा में भोजन नहीं करूंगा। पुलिस विभाग की तरफ से मांगा गया यह स्पष्टिकरण अब तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह मामला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुल्तानपुर का है। लखनऊ से सोमवार को हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ट्रेनिंग के लिए पीटीसी सुल्तानपुर गए थे। प्रशिक्षण के दौरान हेड कांस्टेबल राम शरीफ सोते हुए पाए गए थे। उनके इस कार्य को मर्यादा के विपरीत बताया गया और घोर लापरवाही मानकर पीटीसी के टोली कमांडर की तरफ से हेड कांस्टेबल राम शरीफ से जवाब तलक किया गया।
बेहद साफगोई से दिया स्पष्टीकरण
राम शरीफ यादव ने जिस साफगोई से अपना स्पष्टीकरण दिया वह बेहद चौंकाने वाला है। पीटीसी के टोली कमांडर के सवाल के जवाब में हेड कांस्टेबल राम शरीफ ने लिखा कि प्रार्थी साेमवार को लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए पीटीसी सुल्तानपुर रवाना हुआ था। प्रार्थी को यहां तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। शाम तक थका हारा सुल्तानपुर पहुंचा।
शाम को पेट नहीं भरा
शाम को सही भोजन नहीं मिलने के कारण पेट नहीं भरा था। इसलिए सुबह के भोजन में 25 रोटी, 1 थाली चावल, 2 कटोरी दाल और 1 कटोरी सब्जी खाने में खाया था। इसलिए प्राथी को सुस्ती आ गई थी और मैं सो गया था। भविष्य में आगे से कभी इतनी मात्रा में भोजन नहीं करूंगा।
Published on:
12 Oct 2022 04:33 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
