31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के 8 जिलों में लगेंगे हेल्थ एटीएम, खून की जांच सहित मिलेंगी ये सुविधाएं

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में हेल्थ एटीएम लगाकर लोगों को स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए तमाम प्रयास किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गई है वहीं मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में वेंटीलेटर की सुविधा बढ़ाने का काम किया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 21, 2021

yogi.jpg

लखनऊ. प्रदेश के आठ जिलों में 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इन एटीएम में क्षेत्रवासियों को 59 तहर की बीमारियों की जांच कराने की सुविधा मिलेगी। एटीएम की सुविधा को जमीन पर उतारने के लिए यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन ने हेल्थ एटीएम के लिए टेंडर जारी किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश को चार हिस्सों में बांट कर प्लान तैयार किया गया है। हर क्षेत्र के दो जिले में तीन सीएचसी चुनी गई है जहां पर हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

तैयार किया गया प्लान

एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार किए गए प्लान के तहत जहां चार जोन के दो-दो जिले की तीन-तीन सीएचसी पर एटीएम लगाने के लिए चुना गया है। सिर्फ पूर्वांचल में गोरखपुर में चार सीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। सरकार का प्रयास है कि हर जिले की कम से कम 25 सीएचसी पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद हेल्थ एटीएम के साथ ही वहां उपलब्ध जांच सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। हेल्थ एटीएम लगने के साथ ही डॉक्टर भी जोड़े जाएंगे। टेली कंसल्टेंसी के जरिए एटीएम से मिली रिपोर्ट के संबंध में लोग डॉक्टर से सलाह भी ले सकेंगे, रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर मेंटल स्ट्रेस कम करने के तरीके भी बताएंगे।

स्वास्थ्य सुविधाएं बेहत करने के लिए हो रहे प्रयास

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में हेल्थ एटीएम लगाकर लोगों को स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए तमाम प्रयास किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के तमाम अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गई है वहीं मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में वेंटीलेटर की सुविधा बढ़ाने का काम किया गया है।