
UP Weather News : उत्तर प्रदेश में सूर्यदेव की तेज गर्मी से लोग परेशान है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार तेज धूप और लू से प्रदेश को जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। दूर-दूर तक अभी बारिश के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि 16 मई यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हीटवेव की तीव्रता और बढ़ने वाली है। लखनऊ के मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 45.4 डिग्री के साथ बांदा सबसे गर्म जिला रहा।
प्रदेश के तराई इलाकों में 17 मई से 20 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है। उसके बाद इतनी ही क्रमिक गिरावट होने की संभावना है। साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इस बढ़ते तापमान के चलते 18 मई तक राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की प्रबल संभावना जताई गई है, जिसमें 16 मई को लू की तीव्रता सबसे अधिक रहने की चेतावनी दी गई है।
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है।
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है।
Published on:
15 May 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
