
लखनऊ. अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गर्मी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रविवार को मौसम में थोड़ी सी राहत जरूर मिली है।
ऐसा रहा मौसम
राजधानी में सुबह करीब 10:00 बजे तक चली हवाओं ने गर्मी से थोड़ी राहत दी। इसका असर रहा कि दिन में तीखी धूप तो रही लेकिन पारे के तेवर थोड़े नरम पड़ गए। यह 1 दिन पहले के तापमान 41.3 डिग्री के मुकाबले गिरकर 39.6 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से महज 2.4 डिग्री अधिक रहा। दूसरी तरफ रात का पारा 2.8 डिग्री अधिक दर्ज हुआ 1 दिन पहले के 21 डिग्री की अपेक्षा या 23.8 डिग्री रहा मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पहाड़ी इलाकों व बंगाल की खाड़ी में बदलाव का असर है। हालांकि, मौसम विभाग ने फिर से लू चलने की चेतावनी जारी की है।
क्या कहते हैं जानकार
वरिष्ठ भू वैज्ञानिक प्रोफेसर दुष्यंत सिंह ने बताया कि पहाड़ों की तरफ पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवर्ती स्थिति पैदा होने से राहत भरी हवाएं चली। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से इधर की गर्मी हवाई विस्थापित हुई और उधर से ठंडी हवाएं आने से बदलाव महसूस किया गया।
पड़े भीषण गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बार भीषण गर्मी पड़ेगी और पारा अभी और चलेगा ऐसे में पढ़ने वाली भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों को उपाय करने चाहिए एक रिपोर्ट के अनुसार भीषण गर्मी के चलते लोगों की जाने जाती है ऐसे में सावधानी बरती जाए वही बच्चों व अधिक उम्र के लोगों को धूप में निकलने से बचना चाहिए।
Published on:
11 Apr 2022 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
