
Weather
Heavy Rain : उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने लखनऊ और बाराबंकी समेत 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभिन्न जिलों में स्थिति को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो भारी बारिश और संभावित बाढ़ के खतरे की ओर इशारा करता है। इसके अलावा, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर और खीरी में भी ऑरेंज अलर्ट है।
वहीं, सोनभद्र, चंदौली, मऊ और आजमगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, बलिया और गाजीपुर में भी येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर और खीरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे भारी बारिश और संभावित बाढ़ का खतरा है।
सोनभद्र, चंदौली, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, बलिया और गाजीपुर में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। सभी जिलों में आपातकालीन सेवाएं और राहत कार्य तैयार रखे गए हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
07 Jul 2024 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
