
16-17 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी फोटो सोर्स : Patrika
Heavy Rainfall UP Alert: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों के लिए 16 और 17 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से यह बारिश संभावित बताई जा रही है, जो अब घनीभूत होकर मानसून अवदाब (Depression) का रूप ले चुका है।
इस डिप्रेशन के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों में तीव्रता आएगी, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी वर्षा की तीव्रता 16 जुलाई से बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई को पूर्वांचल में 1-2 स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र अब एक अवदाब में बदल गया है। यह प्रणाली दक्षिण-पूर्वी पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के क्षेत्र में केंद्रित है और उत्तर प्रदेश की ओर अग्रसर है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जिलों में वर्षा का सिलसिला बढ़ेगा। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया, और आसपास के जिलों में वर्षा की तीव्रता अधिक होने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में 16 जुलाई से मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जो 17 को चरम पर पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और स्थानीय प्रशासन को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारियों और नगर निकायों को जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सक्रियता बढ़ा दी है और संवेदनशील क्षेत्रों में बचाव टीमों की तैनाती की जा रही है। बिजली, जल निगम और नगर निगम को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
राजधानी लखनऊ में छिटपुट बारिश पहले से हो रही है, लेकिन 16 जुलाई से इसकी तीव्रता में वृद्धि होगी। मौसम विभाग का कहना है कि 20 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां लगातार बनी रहेगी, हालांकि तीव्रता में उतार-चढ़ाव रहेगा। लखनऊ प्रशासन ने नगर निगम को निर्देश दिया है कि नालियों की सफाई और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर और इमरजेंसी टीमों को तैनात रखें।
IMD के अनुसार यह अलर्ट अगले तीन घंटे के लिए वैध है। जब भी किसी महत्वपूर्ण मौसम की स्थिति बनती है, तो यह चेतावनी NEAR REAL TIME में जारी की जाती है और फिर हर तीन घंटे बाद अद्यतन की जाती है।
संबंधित विषय:
Published on:
15 Jul 2025 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
