
कल से पूरे उत्तराखंड में चार दिन तक बारिश का पूर्वानुमान जारी हुआ है
Heavy Rain Alert:मौसम कल से पूरे प्रदेश में उग्र रूप दिखा सकता है। पिछले दो-तीन दिन से उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ बना हुआ है। इससे दिन के वक्त ठंड भी कम हो गई है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में सुबह और शाम ठंड बरकरार है। दिन में धूप खिलने के बाद मौसम सुहावना हो रहा है। आज से उत्तराखंड में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कल से मौसम उग्र रूप दिखा सकता है। आईएमडी के मुताबिक 13 से 16 मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने 15 और 16 मार्च को राज्य के छह पर्वतीय जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान ज जारी किया है। इन जिलों में बारिश की संभावना 75 से 100 प्रतिशत तक रहेगी। अन्य जिलों में भी चार दिन अच्छी खासी बारिश होने के आसार हैं।
आईएमडी के मुताबिक 13 से 16 मार्च तक समूचे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार, 13 से 15 मार्च तक यूएस नगर और हरिद्वार छोड़ शेष 11 जिलों में तीन दिन आकाशीय बिजली कड़कने के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इधर, आज और कल राज्य में 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 14 से 17 मार्च तक राज्य में 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी के आसार हैं।
Updated on:
12 Mar 2025 01:15 pm
Published on:
12 Mar 2025 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
