
UP Weather
UP Heavy Rain: लखनऊ मंडल में 2 घंटे बाद शुरू होगी झमाझम बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया Alert: लखनऊ मंडल में मौसम ने करवट बदल ली है और अगले 2 घंटे में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। संभावित जलभराव और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोगों को घर से निकलते समय पूरी तैयारी के साथ निकलने की चेतावनी दी गई है।
बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और आवश्यक उपायों को अपनाने के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित विभागों को तैयार रहने को कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिना आवश्यक कारण घर से बाहर न निकलें।
लखनऊ मंडल में आने वाली बारिश को देखते हुए सभी नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षित रहने की कोशिश करें।
Updated on:
25 Jul 2024 01:03 pm
Published on:
25 Jul 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
